21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल घुसपैठियों को संरक्षण देती है, पर सीएए का विरोध कर रही : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तृणमूल घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है,

कहा – रामनवमी को रोकने का प्रयास कर रही थी तृणमूल, सच्चाई की हुई जीत

कोलकाता/बालुरघाट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तृणमूल घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है, लेकिन शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले कानून ‘सीएए’ का विरोध कर रही है. पीएम मोदी ने बालुरघाट में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पार्टी प्रत्याशी सुकांत मजूमदार के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल को गुंडों और घुसपैठियों को ‘पट्टे’ पर दे दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार घुसपैठियों को बचाती है, लेकिन नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करती है, जो शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करता है. ऐसे अभियानों से गुमराह न हों. वे निहित राजनीतिक हितों के लिए झूठ और अफवाहों का सहारा लेते हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में सीएए लागू नहीं होने देने का संकल्प जताया है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने राज्य में रामनवमी समारोह का कथित तौर पर विरोध करने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की और कलकत्ता हाइकोर्ट के उस फैसले को ‘सच्चाई की जीत’ करार दिया, जिसमें विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को हावड़ा में शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गयी है. पीएम मोदी ने कहा कि इस साल का रामनवमी समारोह थोड़ा अलग है, क्योंकि रामलला अयोध्या में अपने घर लौट आये हैं. लेकिन तृणमूल, पिछले वर्षों की तरह राज्य में रामनवमी समारोहों का विरोध कर रही है.

कलकत्ता हाइकोर्ट ने सोमवार को विहिप को हावड़ा शहर में रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी थी. साथ ही अदालत ने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ शर्तें भी लगायी थीं कि कार्यक्रम बिना तनाव के संपन्न हो सके.

प्रधानमंत्री ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं से पूरा देश स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कि कैसे तृणमूल सरकार ने संदेशखाली में दोषियों को बचाने की कोशिश की. संदेशखाली में हाल में महिलाओं ने कुछ तृणमलू नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे.

प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हिंसा का मुद्दा भी उठाया और तृणमूल पर ‘डराने और धमकाने’ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में लगभग रोजाना भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ लागू होने के बाद से राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी असहज हो गयी है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने (तृणमूल) बंगाल के लोगों को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया है. तृणमूल के विरोध के बावजूद, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं अगले पांच वर्षों में बंगाल को विकसित करने का प्रयास करूंगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें