20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में भ्रष्टाचार और अपराध ‘फुलटाइम बिजनेस’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार और अपराध ‘ फुलटाइम बिजनेस यानी पूर्णकालिक व्यवसाय’ बन गये हैं.

बंगाल में भ्रष्टाचार और अपराध ‘फुलटाइम बिजनेस’ बन गये हैं : मोदी

कोलकाता/रायगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार और अपराध ‘ फुलटाइम बिजनेस यानी पूर्णकालिक व्यवसाय’ बन गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल ने रोहिंग्या और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति दे दी है.

उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि तृणमूल सरकार रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं देती है, लेकिन ‘रामनवमी शोभायात्राओं पर पथराव करने की अनुमति देती है.’ राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध बड़े पैमाने पर हैं. यहां तक कि जब केंद्रीय एजेंसियां भ्रष्टाचार के इन मामलों की जांच करने की कोशिश करती हैं तो उन पर भी हमला किया जाता है. ऐसा लगता है कि तृणमूल ने राज्य को घुसपैठियों और गुंडों को पट्टे पर दे दिया है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी शासन में बंगाल भ्रष्ट व्यक्तियों और जबरन वसूली करने वालों के लिए ‘स्वर्ग’ बन गया है.

राज्य में सीएए का विरोध करने के लिए तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल ने रोहिंग्या और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने और राज्य में कानून और व्यवस्था की समस्याएं पैदा करने की अनुमति दे दी है.

मोदी ने कहा कि यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार दलित, आदिवासी व महिलाओं का उत्थान करना नहीं चाहती. यहां की आदिवासी महिलाओं को सिर्फ इसलिए घुटनों के बल चलने के लिए मजबूर किया, क्योंकि ये महिलाएं भाजपा में शामिल हुई थीं. पीएम मोदी ने कहा कि दलित आदिवासी महिलाओं को घुटने पर बिठाने वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी जल्द ही स्वयं घुटने पर आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें