14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्यपाल ने जादवपुर यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालयों में की अस्थायी कुलपतियों की नियुक्ति

West Bengal : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

प्रथम चरण का मतदान 19 को, 3 सीटों पर 37 उम्मीदवार मैदान में

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election ) के प्रथम चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन था. आज शाम को चुनाव प्रचार थम गया है. राज्य के तीन लोकसभा सीट कूचबिहार अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ में 37 उम्मीदवार मैदान में है. सभी प्रत्यासियों की ओर से जनता को लुभाने का भरपूर प्रयास किया गया है. प्रथम चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार कूचबिहार से चुनाव लड़ रहे हैं . यहां 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनमें 7 निर्दलीय है. जलपाईगुड़ी से 12 उम्मीदवारों ने नाम दाखिल किया है जिनमें 5 निर्दलीय है. अलीपुरदुआर से 11 उम्मीदवारों ने नाम दाखिल किया है. जिनमें दो निर्दलीय है.

बारासात की तृणमूल प्रत्याशी काकोली घोष को पार्टी कार्यालय जाते समय कार ने मारी टक्कर

पश्चिम बंगाल में तृणमूल उम्मीदवार काकोली घोस दस्तीदार की पार्टी कार्यालय जाते समय उत्तर 24 परगना के बारासात में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल उम्मीदवार के सिर पर हल्की चोट आयी है. उन्हें बारासात अस्पताल ले जाया गया. तृणमूल सूत्रों के अनुसार, काकोली बुधवार दोपहर को मध्यमग्राम में दिघाबेरिया के घर से निकलीं और मध्यमग्राम जिला पार्टी कार्यालय जा रही थीं. तभी यह घटना घटी. कथित तौर पर एक निजी कार ने काकोली की कार में सीधी टक्कर मार दी. निवर्तमान सांसद के सिर में चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया.

कोलकाता समेत 15 जिलों में लू का प्रकोप, 46 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग ने कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल के लिए लू की चेतावनी जारी की है. गुरुवार से दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तापमान सामान्य से काफी अधिक रहेगा. अलीपुर ने भविष्यवाणी की है कि इनमें से आठ जिलों में शुक्रवार से भीषण गर्मी (Summer) जारी रहेगी. आशंका है कि शुक्रवार को ही कुछ स्थानों पर राज्य का अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. शुक्रवार से वोटिंग शुरू हो रही है. पहले चरण में जब उत्तर बंगाल में मतदान होगा तो दक्षिणी जिलों में हलचल मची होगी. दक्षिणी जिलों में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी से लोगों को अब भी राहत नहीं मिलने वाली है.

बीरभूम में राम नवमी रैली में जाने से भाजपा प्रार्थी को पुलिस और बीडीओ ने रोका ,हुई झड़प

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुरारई में बुधवार को रामनवमी (Ram Navami) पर निकली रैली में जब भाजपा के बीरभूम लोकसभा प्रार्थी देवाशीष धर और जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा दल बल के साथ पहुंचे तो पुलिस और मुरारई बीडीओ ने भाजपा प्रार्थी और भाजपा के नेताओं को रैली में जाने से रोक दिया. इसे लेकर भाजपा प्रार्थी और नेताओं की पुलिस और बीडीओ के साथ झड़प हो गई. पुलिस द्वारा इस तरह राम नवमी की रैली में जाने से रोकने पर प्रतिवाद में भाजपा प्रार्थी और नेता सड़क अवरोध कर सड़क पर बैठ गए.

बर्दवान दुर्गापुर के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी कीर्ति आजाद की बिगड़ी तबीयत

पानागढ़,मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी कीर्ति आजाद की चुनाव प्रचार के कारण तबीयत बिगड़ गई है. कल ही दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में जांच पड़ताल के बाद उन्हें दवा देकर घर पर ही रेस्ट लेने की सलाह दी गई है. कीर्ति आजाद की बिगड़ी तबीयत के कारण बुधवार को कीर्ति आजाद के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है.मुख्यत आज राम नवमी को लेकर कई शोभायात्रा में तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी के शामिल होने की बात थी. लेकिन तेज बुखार और सर्दी खासी होने के कारण कीर्ति आजाद इन कार्यक्रमों में शामिल नही हो पाएंगे.

सियालदह मंडल में कल से मेगा ब्लॉक, 20 दिनों तक 24 ट्रेनें रहेंगी रद्द

पश्चिम बंगाल में  सियालदह मंडल (Sealdah Division) में एक बार फिर से मेगा ब्लॉक से यात्रियों को परेशान होना होगा. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मेगा ब्लॉक 20 दिनों का (18 अप्रैल से सात मई) होगा. इस दौरान 24 ट्रेनों रद्द रहेंगी. इसमें लोकल के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं. 18 अप्रैल से 20 दिनों तक दमदम स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस का काम चलेगा, जबकि दमदम का पांच नंबर प्लेटफार्म पहल की तरह चालू रहेगा. इस दौरान आठ से ज्यादा ट्रेनों के प्रस्थान और गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन किया गया है.

रामनवमी पर कोलकाता में कड़ी सुरक्षा में निकलेंगी शोभायात्राएं

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर कोलकाता पुलिस (kolkata Police) की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुबह से ही विभिन्न थानों और ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक,आज कोलकाता में पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. रामनवमी पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कोलकाता पुलिस के कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने लालबाजार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर महानगर के विभिन्न इलाकों में लगभग 48 शोभायात्राएं निकाली जायेंगी. इनमें से तीन बड़ी शोभायात्राएं काशीपुर सर्वमंगला मंदिर, हेस्टिंग्स और इंटाली से निकाली जायेंगी. सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल पेट्रोलिंग टीम, पीसीआर वैन, क्यूआरटी वैन एवं एचआरएफएस की टीम शहर में गश्त लगाते रहेंगे.

असम में ममता बनर्जी की जनसभा आज

लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज असम के सिलचर स्थित टाउन क्लब मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद वह वापस कोलकाता लौट आयेंगी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनर्जी दोपहर करीब 12 बजे कुंबीरग्राम हवाई अड्डे पर उतरेंगी और सड़क मार्ग से सिलचर जायेंगी. सुश्री बनर्जी के स्वागत के लिए हवाई अड्डे से एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें