17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छू के तो देखो…! एडवेंचर टूरर बाइक की महारानी है रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

Royal Enfield Interceptor 650: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की फीचर लिस्ट एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच क्यूब, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट सीट में शामिल हैं. यह क्रूजर बाइक सात कलर में आती है.

Royal Enfield Interceptor 650: भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड साल 1959 से लगातार क्रूजर बाइक्स बाजार में बेच रही है. इन क्रूजर बाइकों में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के अलावा, क्लासिक 350, हिमालयन 350, हिमालयन 650, हिमालयन ईवी, जीटी आदि शामिल हैं. लेकिन, इसकी इंटरसेप्टर 650 की बात ही कुछ अलग है. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 एडवेंचर क्रूजर बाइकों की महारानी है. यह हर प्रकार की सड़कों पर सरपट दौड़ने में सक्षम है. सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इस क्रूजर बाइक को सात कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. आइए, एडवेंचर टूरर बाइकों की महारानी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की खासियत के बारे में जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का इंजन और ट्रांसमिशन

Royal Enfield Interceptor 650 2
छू के तो देखो…! एडवेंचर टूरर बाइक की महारानी है रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 4

रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 को स्टील ट्यूब्युलर डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है. इस बाइक में 647.95 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर 4-स्ट्रोक एसओएचसी इंजन दिया गया है, जो 47.4 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 218 किलोग्राम है. वहीं, इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13.7 लीटर है. इस मोटरसाइकिल का सर्टिफाइड माइलेज फिगर 25 किलोमीटर प्रति लीटर है.

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का सस्पेंशन और ब्रेक्स

Royal Enfield Interceptor 650 6
छू के तो देखो…! एडवेंचर टूरर बाइक की महारानी है रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 5

इस क्रूजर मोटरसाइकिल में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट पर 320 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. राइडिंग के लिए इसमें 100/90-18 साइज के टायर लगे हैं.

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के फीचर्स

Royal Enfield Interceptor 650 4
छू के तो देखो…! एडवेंचर टूरर बाइक की महारानी है रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 6

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की फीचर लिस्ट एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच क्यूब, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट सीट में शामिल हैं. यह क्रूजर बाइक सात कलर में आती है, जिसमें ब्लैक रे, बार्सिलोना ब्लू, ब्लैक पर्ल, सनसेट स्ट्रिप, कैनियन रेड, काली ग्रीन और मार्क 2 शामिल है. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 3.3 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 3.31 लाख रुपये तक जाती है.

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की इंजन स्पेसिफिकेशंस क्या हैं?

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 647.95 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर 4-स्ट्रोक एसओएचसी इंजन है, जो 47.4 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस बाइक का माइलेज कितना है?

इंटरसेप्टर 650 का सर्टिफाइड माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो इसे लंबी दूरी की यात्राओं के लिए उपयुक्त बनाता है।

बाइक की सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम कैसे हैं?

इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर पर एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेकिंग के लिए, इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट पर 320 मिलीमीटर और रियर पर 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स हैं।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में कौन-कौन से फीचर्स उपलब्ध हैं?

इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच क्यूब, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और स्प्लिट सीट शामिल हैं।

इंटरसेप्टर 650 के लिए रंग विकल्प क्या हैं?

यह बाइक सात रंगों में उपलब्ध है: ब्लैक रे, बार्सिलोना ब्लू, ब्लैक पर्ल, सनसेट स्ट्रिप, कैनियन रेड, काली ग्रीन और मार्क 2।

सड़कों पर ऐसी-वैसी हरकत करने पर हो सकती है जेल, पल भर में सबक सिखा देगा कैमरा

8 सीटों में आ गया टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया वेरिएंट, कमाल के हैं फीचर्स

Cars Under 10 Lakhs: टाटा-मारुति के इन 3 कारों जलवा, जानें आपके लिए कौन है बेहतर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें