17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Currency Exchange: विदेश घूमने जाने का बनाया है प्लान, करेंसी एक्सचेंज के ये टिप्स रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

Currency Exchange: भारत से बड़ी संख्या में लोग आजकल विदेश घूमने जाते हैं. कुछ छुट्टियां बिताने तो कुछ हनीमून आद पर जाते हैं. वो जिस देश में भी जाते हैं. वहां जाने पर उन्हें भारतीय करेंसी को वहां की करेंसी में बदलना पड़ता है. करेंसी एक्सचेंज में अगर आप सावधानी नहीं रखेंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Currency Exchange: गर्मियों की छुट्टियों में कई लोग विदेश घूमने जाते हैं. थाईलैंड, मालदीव, सिंगापुर, श्रीलंका, दुबई, सहित कई देश भारतीय युवाओं की पसंदीदा जगह बन गयी है. अगर भी विदेश घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरुरी है. कई बार विदेश जाने वाले पर्यटक को करेंसी एक्सचेंज में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इससे आपकी यात्रा का पूरा मजा खराब हो सकता है. कई बार तो पर्यटकों को करेंसी चेंज के नाम पर ठग तक लिया जाता है. इससे बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं.

करेंसी की वैल्यू करें चेक

कभी भी करेंसी एक्सचेंज से पहले आप खुद से ऑनलाइन करेंसी की वैल्यू चेक करें. करेंसी की वैल्यू बताने वाली कई वेबसाइट मौजूद है. जैसे भारत का एक रुपया नेपाल में जाकर 1.60 रुपये के बराबर हो जाता है. हालांकि, नेपाल जाने के लिए आपको करेंसी एक्सचेंज करने की जरुरत नहीं है. वहां भारतीय करेंसी को स्वीकार किया जाता है.

अपने देश में ही करेंसी करें एक्सचेंज

आप किसी भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाएंगे तो वहां करेंसी एक्सचेंज करने के लिए काउंटर बने होते हैं. मगर, कई बार दूसरे देश में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि भारतीय करेंसी ग्लोबल करेंसी नहीं है. परेशानी से बचने के लिए किसी भी देश में जाने से पहले आपने देश में करेंसी एक्सचेंज करें.

Also Read: कल से मिलेगा वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ में पैसा लगाने का मौका, मगर पहले जान लें पूरी डिटेल

एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज में क्या है परेशानी?

एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज करना एक आसान तरीका है. मगर, आप यहां ठगी का शिकार हो सकते हैं. यहां बैठे एजेंट्स आपसे 15 प्रतिशत तक ज्यादा शुल्क मनी एक्सचेंज के नाम पर आपसे ले सकते हैं.

रजिस्टर्ड जगह से करें करेंसी एक्सचेंज

आपको जब कभी भी जरुरत हो हमेशा रजिस्टर्ड जगह से ही अपनी करेंसी एक्सचेंज करें. इसके लिए आरबीआई डीलर्स लाइसेंस भी जारी करती है. बिना लाइसेंस वाले एजेंट आपसे भारी कमीशन लेते हैं. कई बार शिकायत मिलती है कि ये आपको नकली करेंसी भी थमा देते हैं.

करेंसी एक्सचेंज में लें छोटे नोट

करेंसी एक्सचेंज में हमेशा छोटे नोट लेना चाहिए. बड़े नोट से लेनदेन में परेशानी होती है. वहीं, अनजान स्थान पर कई बार बड़े नोट का खुला कराने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें