15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : बिहार के 7 दिग्गज नेता, जो लोकसभा चुनाव में दूसरे राज्यों में आजमा रहे किस्मत!

बिहार के सात दिग्गज नेता ऐसे है जो इस लोकसभा चुनाव में दूसरे राज्यों में किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें फिल्म अभिनेता से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं ये

कृष्ण कुमार, पटना. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक तापमान अब धीरे-धीरे चरम पर पहुंचने लगा है. इस बार बिहार की पृष्ठभूमि के सात राजनीतिक दिग्गज लोकसभा चुनाव में दूसरे राज्यों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें शत्रुघ्न सिन्हा, एसएस आहलूवालिया, कीर्ति आजाद, कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी, महाबल मिश्रा और सोमनाथ भारती शामिल हैं.

बिहार में पहली बार बाहरी उम्मीदवार नहीं लड़ रहे चुनाव

इस बार ऐसा पहली बार हुआ है कि बाहरी उम्मीदवार बिहार में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इससे पहले 2019 में शरद यादव ने मधेपुरा से चुनाव लड़ा था. हालांकि, बाहरी उम्मीदवाराें के बिहार आकर यहां से चुनाव लड़ने की शुरुआत 1952 के पहले लोकसभा चुनाव से ही हो गई थी. इस चुनाव सिंध प्रांत (हैदराबाद) के मूल निवासी आचार्य जेबी कृपलानी भागलपुर सीट से चुनाव लड़े और जीते भी. इस कड़ी में पूर्व पीएम चंद्रशेखर, जॉर्ज फर्नांडिस, मधु लिमये और एमजे अकबर के नाम प्रमुख रूप से शामिल है.

दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं बिहार निवासी चार नेता

फिलहाल मौजूद लोकसभा चुनाव की बात करें तो बिहार से बाहर जाकर दूसरे राज्याें में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सात दिग्गज हैं. इनमें पश्चिम बंगाल में आसनसोल से तृणमूल के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा मूल रूप से पटना के रहने वाले हैं और पूर्व सांसद रहे हैं. उनके खिलाफ भाजपा के टिकट पर एसएस आहलूवालिया मैदान में हैं. वे बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. इनके अलावा तृणमूल के टिकट पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से कीर्ति आजाद चुनाव लड़ रहे हैं. वे दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद रह चुके हैं.

वहीं बिहार के बेगूसराय के रहने वाले कन्हैया कुमार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उनके खिलाफ भभुआ जिले के रहने वाले और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से ही 2019 का चुनाव जीतकर सांसद रहे मनोज तिवारी इस बार चुनावी मैदान में हैं.

वहीं मधुबनी के रहने वाले महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी के टिकट पर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. यहीं से वे 2019 का चुनाव जीतकर सांसद बने थे. इसके अलावा नवादा जिला के रहने वाले सोमनाथ भारती भी आप के टिकट पर नयी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें