17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी से पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार, देशी कट्टा, गोली व अन्य सामान बरामद

खूंटी पुलिस ने रनिया के जंगल से पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में एक एरिया कमांडर है.

झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक एरिया कमांडर है. पुलिस ने बताया है कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के कमांडर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से देशी कट्टा, गोली व अन्य सामान बरामद हुए हैं.

पीएलएफआई उग्रवादियों को पुलिस ने रनिया के जंगल से पकड़ा

खूंटी पुलिस ने बुधवार (17 अप्रैल) को इन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पीएलएफआई के इन उग्रवादियों को रनिया के जंगल से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादियों के नाम हर्षद गुड़िया उर्फ बोगदा पाहन (24) और प्रकाश प्रमाणिक (34) हैं.

खूंटी के एसपी को मिली थी ये गुप्त सूचना

पुलिस ने बताया कि खूंटी के एसपी को सूचना मिली थी कि रनिया थाना क्षेत्र के जलमादी गंजना के जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर हर्षद गुडिया उर्फ बोयदा पाहन अपने संगठन के सीनियर एवं जोनल कमांडर के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन को स्थापित करने के लिए स्थानीय ठेकेदारों/व्यापारियों से लेवी वसूलने और क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्लान बना रहे हैं.

तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में रनिया के जंगल में हुई छापेमारी

सूचना के आधार पर एसपी ने तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में एक छापामारी दल गठन किया. इस दल ने मंगलवार की रात को जलमादी से गंजना जाने वाली पक्की सड़क के किनारे जंगल में छापेमारी की. इस दौरान एक सफेद एवं नीले रंग की मोटरसाईकिल (JH 23A-7279) पर सवार दो व्यक्ति हर्षद गुड़िया उर्फ बोगदा पाहन (24) पिता सुरज गुड़िया (60) और प्रकाश प्रमाणिक(34) को गिरफ्तार कर लिया. घने जंगल और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पीएलएफआई का जोनल कमांडर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

इस संबंध में रनिया थाना में कांड सं 14/24 दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 385/366/367/34/120, आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ba/26/35) एवं सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पता

  • हर्षद गुड़िया उर्फ बोयदा पाहन, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता सुरजू गुड़िया, ग्राम- हुसीर, थाना- तपकारा, जिला- खूंटी (पीएलएफआई का एरिया कमांडर, रनिया, बंदगांव क्षेत्र)
  • प्रकाश प्रमाणिक, उम्र करीब 34 वर्ष, पिता शंकर हजाम, ग्राम- मईयोडीह, थाना- तमाड़, जिला- रांची, वर्तमान पता रनिया सीआरपीएफ कैम्प के पीछे, थाना-रनिया, जिला- खूंटी (पीएलएफआई का सदस्य)

अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास

हर्षद गुड़िया उर्फ बोयदा पाहन

  • मुरहू थाना कांड संख्या- 41/2018 धारा 302/34 आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट की धारा 27
  • मुरहू थाना कांड संख्या- 45/19, आईपीसी की धारा 147/148/149/307/353 एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बीए/20 (2)
  • मुरहू थाना कांड संख्या- 55/2019, आईपीसी की धारा 364/379/302/34 एवं 17 सीएलए एक्ट सं-58/19, आईपीसी की धारा 147/148/149/341/352/386/307/506, कांड संख्या-68/19, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट सं0-28/24, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट.

प्रकाश प्रमाणिक

  • कंप्लेंट केस नं-11/2021, धारा-26/41/42 भारतीय वन अधिनियम

बरामद सामान

  • देशी कट्टा- 01 पीस
  • गोली – 10 पीस
  • काले रंग का पिट्ठू बै – 02 पीस
  • पीएलएफआई का पर्चा – 02 पीस
  • अपाची मोटरसाईकिल JH 23A-7279
  • 27,030 रुपए नकद
  • मोबाईल स्क्रीन टच एवं की-पैड – 03 पीस

छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी

  • क्रिस्टोफर केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा
  • अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक, तोरपा अंचल
  • पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी रनिया थाना
  • पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजन पांडेय, तोरपा थाना प्रभारी
  • पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश राय, रनिया थाना
  • पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह
  • रनिया थाना रिजर्व गार्ड एवं (अंगरक्षक)
  • सीआरपीएफ-94 बटालियन ब्रेवो कंपनी सोदे के जवान

Also Read : Khunti Crime News: खूंटी से PLFI के 3 उग्रवादी गिरफ्तार, मुरहू मोबाइल लूट कांड में थे शामिल

Also Read : खूंटी से पीएलएफआइ के 2 सदस्य गिरफ्तार, एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा के लिए करते थे काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें