WB News : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले तृणमूल ने घोषणापत्र जारी किया है. जिसके जरिये तृणमूल ने जनता से कई वादे किये है. इस घोषणापत्र में 10 शपथ की बात कही गयी है. टीएमसी के घोषणापत्र को ‘दीदीर शपथ पत्र’ (दीदी का शपथ पत्र) का नाम दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस के घोषणापत्र में घर पर राशन उपलब्ध कराने, बीपीएल परिवारों को 10 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के घोषणापत्र में सीएए को रद्द करने, एनआरसी को रोकने का वादा किया गया है. इस घोषणापत्र को मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, डेरेक ओ ब्रायन और अमित मित्रा ने जारी किया है.
पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने का भी वादा
पूर्व वित्त मंत्री मित्रा ने कहा कि यदि तृणमूल विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ के साथ सरकार बनाती है, तो वह इन सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होगी. बंगाल में ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन नहीं है, क्योंकि यहां माकपा व कांग्रेस के साथ तृणमूल नहीं लड़ रही है, लेकिन केंद्रीय स्तर पर तृणमूल ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के साथ है. मित्रा ने आरोप लगाया है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार जानबूझकर व ‘प्रतिशोध की राजनीति’ को तहत केंद्रीय योजनाओं की राशि से बंगाल को वंचित कर रहा है. उन्होंने कहा कि कहा कि ‘दीदीर शपथ पत्र’ में यह वादा किया गया है कि सीएए और एनआरसी को खत्म कर दिया जायेगा. तृणमूल ने मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना के जरिये पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने का वादा भी किया है.
जॉब कार्ड होल्डर को 100 दिन के काम के लिए मिलेंगे 400 रुपये
तृणमूल के घोषणापत्र में बंगाल की कन्याश्री योजना की तरह ही पूरे देश में लड़कियों को 1000 रुपये दिये जायेंगे तथा महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को प्रति माह 1200 रुपए दिये जायेंगे. घोषणापत्र जारी करते हुए मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि प्रत्येक जॉब कार्ड होल्डर को 100 दिन के काम के लिए न्यूनतम 400 रुपये प्रति दिन की पारिश्रमिक के रूप में भुगतान किया जायेगा. देश भर में हर किसी के पास अपना घर होगा और हर घर में राशन पहुंचा जायेगा. राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने यहां पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, “ये वे वादे हैं जिन्हें हम ‘I.N.D.I.A’ समूह के हिस्से के तौर पर पूरा करेंगे, जब समूह की अगली सरकार बनेगी.
अनुसूचित जाति के लिए उच्च शिक्षा और वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि की जायेगी
चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए उच्च शिक्षा और वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि की जायेगी. वृद्धावस्था पेंशन प्रति माह एक हजार रुपये दिये जाने की बात है, यानी एक साल में यह राशि 12 हजार रुपये की होगी. स्वामीनाथन आयोग द्वारा अनुशंसित न्यूनतम सब्सिडी मूल्य किसानों को दिया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस के घोषणापत्र में घर पर ही राशन उपलब्ध कराने की भी बात है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षु को ट्यूशन और छात्रवृत्ति दी जायेगी. यह छात्रवृत्ति 25 वर्ष तक दी जायेगी. छात्रों को शिक्षा के अवसर के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जायेंगे. पश्चिम बंगाल की कन्याश्री योजना के तर्ज पर पूरे देश में यह योजना लागू होगी और 10 लाख रुपए की बीमा योजना शुरू की जायेगी.