हंटरगंज. प्रखंड डाहा गांव के भुईयांटोली में बुधवार को आहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी, जिसमें सोमर भारती की दस वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी व छह वर्षीया पुत्री देवंती कुमारी शामिल हैं. दोनों बहने गांव के तीन अन्य बच्चों के साथ आहर में नहाने गयी थी. इस दौरान दोनों गहने गहरे पानी में चली गयी. तीन बच्चे किसी तरह बाहर निकले और इसकी जानकारी गांव वालों को दी. ग्रामीण जब तक आहर पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना के वक्त मृतक बच्चियों के पिता व माता जीरा देवी बगल के गांव में गेहूं काटने गये हुए थे. घटना की जानकारी माता-पिता को दी गयी है. बच्चों की देखभाल दादी कर रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चियां सुबह मवेशियों को चराने गयी थी. इस दौरान गर्मी लगने पर आहर में नहाने चली गयी. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. गांव की दो बच्चियों के मरने से गांव में मातम छाया हुआ है. मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव प्रभावित परिवार के घर पहुंचे और ढांढ़स बंधाया. साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
खुशी गम में बदली : डाहा गांव के भुईयांटोली में एक साथ दो सगी बहनों की मौत से रामनवमी की खुशी गम में बदल गयी. लोग सुबह से रामनवमी की खुशी में थे, लेकिन अचानक दो बहनों की मौत खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. इस तरह रामनवमी की खुशी गम में बदल गयी.