सिमरिया. किसान भवन में बुधवार को रामनवमी पूजा समिति के अखाड़ों की बैठक महासमिति अध्यक्ष सुबोध पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सात अखाड़ों से दशमी की रात झांकी निकालने व सुभाष चौक पर झांकी प्रवेश करने और प्रदर्शन को लेकर समय सारणी निर्धारित किया गया. जिसमें धर्मवीर क्लब बानासाड़ी की झांकी रात 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक, पुराना अखाड़ा बाजार टांड़ सिमरिया की झांकी रात 11 बजे से 12 बजे तक, ज्योति क्लब सबानो की झांकी रात 12 बजे से एक बजे तक, नवयुवक क्लब रोल की झांकी रात एक बजे से दो बजे तक, नवयुवा जागृति क्लब हर्षनाथपुर की झांकी रात दो बजे से तीन बजे तक, कर्मवीर युवा क्लब गोवा की झांकी रात तीन बजे से चार बजे तक, युवा हिंद क्लब खपिया की झांकी सुबह चार बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक निकाली जायेगी. झांकी के साथ जुलूस भी निकलेगा, जिसमें शामिल लोग शस्त्र चालन व लाठी खेल का प्रदर्शन करेंगे. बैठक में सदस्यों ने शराब पर प्रतिबंध लगाया गया. अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने का निर्णय लिया गया. मौके पर महासमिति सचिव विष्णु प्रसाद, उपाध्यक्ष मनोरंजन महाजन, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, आलोक रंजन, शिबू यादव, रंजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रामनवमी झांकी व जुलूस को लेकर समय निर्धारित
झांकी के साथ जुलूस भी निकलेगा,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement