लदनियां . नेपाल के रास्ते पिपराही पिलर संख्या 252 से होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक बंगलादेशी नागरिक शमशुद्दोहा सिद्दिकी सिफ़ात (45) को एसएसबी जवानों ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया है. इसे लदनियां थाने को सुपुर्द कर दिया गया. लदनियां पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानों ने निगरानी, चेकिंग एवं तलाशी के दौरान भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले उस व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान निवास स्थान बांग्लादेश बताने पर इसकी सूचना तत्काल एसएसबी के वरीय पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दी. गहन पूछताछ के दौरान उसने बांग्लादेश के कदमतली एवं नात्रावारी थानाक्षेत्र के मिराजपुर डाकघर अंतर्गत मोहम्मदबाग निवासी बताया. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह टूरिस्ट वीजा पर नवंबर 2023 में नेपाल आया था जहां उसका कपड़े का कारोबार है. उसने बताया कि स्वयं कारोबार के लिए वैध नहीं होने के कारण अपने किराए के मकान के वाचमैन के नाम पर नेपाल में दुकान चला रहा है. शमशुद्दोहा सिद्दिकी सिफ़ात अपने आप को साइक्लिंग का शौकीन बता रहा है और सुबह अपने होटल से साइक्लिंग करता हुआ भारतीय बॉर्डर देखने के लिए आया था लेकिन उसे पता ही नहीं चला कि वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि गिरफ्तार शमशुद्दोहा को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है.
बंगलादेशी नागरिक भारतीय सीमा से गिरफ्तार
नेपाल के रास्ते पिपराही पिलर संख्या 252 से होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक बंगलादेशी नागरिक शमशुद्दोहा सिद्दिकी सिफ़ात (45) को एसएसबी जवानों ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement