22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू में श्रद्धा व उल्लास के साथ मना रामनवमी

उमड़ी भीड़

रातू. रातू समेत आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी का पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से महावीर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. दोपहर बाद नवमी का जुलूस विभिन्न अखाड़ों से निकला. इस दौरान खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. महादेव टंगरा में बसकी, पाली, पंडरा, तिगरा, बाजपुर, हिसरी, गुडू, चिपरा, बिजुलिया, सिमलिया, अगड़ू, चितरकोटी, भोंडा, दलादिली सहित 38 अखाड़ों के सैकड़ों झंडाधारी पहुंचे. काठीट़ांड़, बड़काटोली, आमट़ांड़, पिर्रा जामुनटोली, मां आनंदमयी नगर का झंडा मिलन रातू चट्टी में हुआ. झखराट़ांड़ में हुरहुरी, फेटा के अखाड़े की ओर से शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. काठीट़ांड़ चौक पर युवा महावीर मंडल, रातू चट्टी में रामनवमी पूजा समिति व युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव की स्मृति में श्री साईं स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों की ओर से अखाड़े धारियों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें