मोहम्मदगंज.
रामनवमी को लेकर निर्धारित मार्ग से भव्य जुलूस निकाला गया. शाम पांच बजे महावीरी झंडे के साथ निकले जुलूस में व्यवसायी भी शामिल हुए. जुलूस में वाराणसी से पधारे शिव पार्वती, कृष्ण राधा बने कलाकारों ने भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया. उनका नृत्य देखने के लिए सड़क किनारे कतार लगी रही. इसके पूर्व कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार अग्रवाल दीपू के सहयोग से जलपान की व्यवस्था की गयी. साथ ही कमेटी ने गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवालों में मुख्य रूप से बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी व पूर्व जिप प्रतिनिधि धीरेंद्र बैठा व अन्य शामिल थे. समापन में जुलूस के वापस होने पर स्टेशन रोड में पुनः महावीरी झंडा को स्थापित किया गया. जुलूस के दौरान मजिस्ट्रेट प्रेमचंद कुमार, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी व एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रही.