सेन्हा.
आस्था का महापर्व रामनवमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में रामजन्मोत्सव के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया.सुबह से ही राम भक्त रामजन्मोत्सव पर सुबह से ही भगवान श्री राम व भक्त हनुमान जी का पूजा अर्चना में मग्न थे.जिसे रामनवमी त्योहार को लेकर सभी के मन मे उत्साह था.वहीं प्रखंड क्षेत्र के बाजार डॉंडू, कोराम्बे,अरु,चन्दकोपा,बरही, चमडू सहित विभिन्न गांवों में रामनामी त्योहार के अवसर पर मेला आयोजन समिति ने मेला का आयोजन किया.साथ ही हनुमान पताका से पूरे क्षेत्र पटा हुआ था.वहीं डीजे व बैंड बाजा के साथ जुलूस में बच्चे बूढ़े व युवक हाथ मे लाठी डंडा व पारंपरिक हथियार लेकर नाचते थिरकते नजर आये तथा जय श्री राम,जय बजरंगबली, रामलखन जानकी जय बोलो हनुमान की नारा से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था.वही जगह-जगह पर जुलूस में शामिल लोगों का विभिन्न संगठन के लोग चना, गुड़,पानी व शरबत दे कर सभी राम भक्तो का स्वागत किया. मेला में मिठाई, खिलौना,शृंगार सहित अन्य चीजों का भी खूब बिक्री हुआ. साथ ही मेला में आये सभी अखाड़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नारायण भगत,मिथलेश मिश्रा,दीपेश भगत,बन्धन भगत,रामजीत यादव,रामदेनी नायक,सूर्य भूषण मिश्रा, राजू नायक,दयानन्द यादव,दिनेश यादव,रामशरण नायक सहित सैकड़ों राम भक्त उपस्थित थे.