सीवान. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बुधवार को उत्सवी माहौल में मनाया गया. रामनवमी पर शहर से लेकर गांव तक भगवामय रहा. गाजे-बाजे के साथ प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा में रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. दिनभर जिला जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा. शहर में गांधी मैदान से श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में गाजे-बाजे के साथ भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी…, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना…..सहित अन्य भजनों के बीच भक्त झूम रहे थे. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला सुरक्षा में जुटा रहा. ड्रोन कैमरों से भी जुलूस पर नजर रखी जा रही थी. सदर एसडीओ सुनील कुमार व एसडीपीओ अशाेक कुमार सिंह जुलूस में पल पल का अपडेट ले रहे थे. वरीय अधिकारियों की टीम बड़ी मस्जिद के समीप प्रशासनिक कैंप में जमे थे. गांधी मैदान से निकली शोभायात्रा शहर के गांधी मैदान में श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है. चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से गांधी मैदान में स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा शुरू हुयी, जो शहर के मुख्य मार्ग कचहरी, जेपी चौक, राजेंद्र पथ, बबुनिया मोड़, बबुनिया रोड़, सराय मोड़, तेलहट्टा, बैलहट्टा, थाना रोड़, बड़ी मस्जिद, शांति वट वृक्ष, सोनार टोली, मौलेश्वरी चौक होते हुये कागजी मोहल्ला के रास्ते गांधी मैदान जाकर समापन हुआ. महिला श्रद्धालुओं में दिखा गजब का उत्साह शहर में निकले विशाल शोभा यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिला. गांधी मैदान से निकली शोभायात्रा के दौरान शामिल महिलाएं परंपरागत गीतों और भजन को गाती रहीं और शोभायात्रा के साथ चल रही थी. इस दौरान जगह जगह हनुमान, भगवान श्रीराम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण रूप में श्रद्धालु शामिल हुए, जो आकर्षण का केंद्र रहा. पुष्प वर्षा व आरती उतारकर किया स्वागत श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भव्य स्वागत किया गया. शहर के जेपी चौक के समीप श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के सुधांशु कुमार सरैया के आवास पर महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और इसके बाद विधिवत पूजा की गयी. इसके बाद लोगों ने फूलों का वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. चौक -चौराहों पर हाथी-घोड़ा उंट से लेकर राम भक्त के स्वागत व खाने के लिए फल, मिठाई, शर्बत, पानी की व्यवस्था की गई थी. शोभा यात्रा जिस मार्ग से गुजर रही थी, वहां महिलाएं व युवतियां अपने छत से पुष्प वर्षा कर रही थी. शहर के विभिन्न चौक -चौराहे पर महिलाओं ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा की पूजा -अर्चना के साथ ही आरती की. प्रसाद के रूप में हो रहा था फल व हलवे का वितरण नगर में निकली शोभायात्रा के दौरान नगर के गांधी से ही प्रसाद के रूप में फल से लेकर हलवा तक का वितरण शुरू हुआ जो नगर के हर प्रमुख चौक-चौराहा पर जारी रहा. इस दौरान इसके अलावा शरबत का भी वितरण हो रहा था.
रामनवमी पर कई जगहों से निकली शोभायात्रा
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बुधवार को उत्सवी माहौल में मनाया गया. रामनवमी पर शहर से लेकर गांव तक भगवामय रहा. गाजे-बाजे के साथ प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement