भभुआ सदर. बुधवार को शहर सहित पूरे जिले में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी का त्योहार मनाया गया. पर्व को लेकर कई जगहों पर ध्वजा लहराया गया, तो भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. इस शुभ अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इधर, एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी.., दुनिया चले न श्रीराम के बिना आदि गीतों की धुन पर जय श्रीराम के जयघोष लगाते हुए रामभक्त युवाओं की टोली भगवा रंग का पताका थामे, पारंपरिक वेश-भूषा में जिधर से गुजरी, वहां का पूरा वातावरण एकबारगी भगवान राम के रंग में सराबोर हो गया. शोभायात्रा व झांकी में हाथी, घोड़े व ऊंट के साथ राम-सीता व हनुमान की जीवंत झांकी भी निकाली गयी. महावीर मंदिर से निकली शोभायात्रा बुधवार की दोपहर बाद शाम चार बजे भव्य शोभायात्रा शहर के महावीर मंदिर से निकाली गयी. महावीर मंदिर में रामनवमी शोभायात्रा समिति के सदस्यों की ओर से हवन-पूजन के दोपहर बाद चार बजे निकली यह शोभायात्रा शहर के मुख्य स्थानों पूरब मुहल्ला, सीओ चौक, एकता चौक होते हुए पटेल चौक पहुंची. वहां से शोभायात्रा रणविजय चौक, देवी मंदिर, छावनी मुहल्ला, सब्जी मंडी, गवंई मुहल्ला होते हुए पुनः शहर के प्रमुख महावीर मंदिर पर जा कर समाप्त हुई. तैनात रहे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी इधर, रामनवमी के पर्व पर निकली शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन भी विधि-व्यवस्था के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहा. इस दौरान गवई मुहल्ला, नवाबी मुहल्ला और छावनी मुहल्ला सहित 22 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और जवान मुस्तैद रहे. स्वयं एडीएम ओमप्रकाश मंडल, सामान्य शाखा प्रभारी संजीव कुमार सज्जन, डीसीएलआर अनुपम कुमार, एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार सहित अन्य अधिकारी एकता चौक पर बने मंच पर उपस्थित रहकर जुलूस और हर गतिविधि का जायजा लेते रहे. शोभायात्रा के दौरान नप अध्यक्ष विकास तिवारी, उत्तम चौरसिया, असलम अंसारी, एकराम अंसारी, पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय, अमजद अली, बिरजू सिंह पटेल समेत अन्य उपस्थित रहे. जुलूस में शामिल रही झांकियों ने मन मोहा श्री रामनवमी के दौरान निकली शोभायात्रा में शामिल विभिन्न झाकियां मुख्य आकर्षक का केंद्र बनी रहीं. इसके अलावा रथ पर सवार भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का सजीव चित्रण भी लोगों का मन मोह रहा था. एकता चौक पर गंगा आरती और आकर्षक नृत्य नाटिका भी आकर्षण का केंद्र में रहा. जुलूस के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी, जो पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर फैले थे. इसके अलावा विधि-व्यवस्था के लिए पल-पल की जानकारी पुलिस के साथ आलाधिकारी भी लेते रहे. शहर में निकले शोभायात्रा के दौरान नप ईओ संजय उपाध्याय, सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार सहित तमाम अधिकारी स्वयं उपस्थित थे और जुलूस को नियंत्रित करते रहे. जलपान की रही उत्तम व्यवस्था शोभायात्रा व जुलूस के दौरान व्यावसायिक संघ, जनप्रतिनिधि व पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं की ओर से रामनवमी शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत, पानी व जलपान की व्यवस्था की गयी थी. इसमें गुरुद्वारा, पुराना चौक, एकता चौक, खादी भंडार, खाकी बाबा मंदिर के सामने, सदर अस्पताल के समीप समेत अन्य स्थानों पर लोगों की ओर से जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया और उन्हें शरबत सहित जलपान कराया गया. बुधवार की शाम को निकाली गयी भभुआ शहर में शोभायात्रा का डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा ने लगातार जायजा लिया. डीएम व एसपी शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था नजर बनाये थे और अधिकारियों व पुलिस जवानों को लगातार दिशा-निर्देश देते रहे. डीएम व एसपी पैदल मार्च करते हुए शोभायात्रा का जायजा लेते रहे.
एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम…
एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम...
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement