15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के स्ट्रेंथ लिफ्टर नील और स्नेहा ऑल इंडिया रैंकिंग में शीर्ष पर

शहर के दो युवा स्ट्रेंथ लिफ्टर नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमार ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ऑल इंडिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के रैंकिंग में शीर्ष पर पर पहुंच गये.

जमशेदपुर. शहर के दो युवा स्ट्रेंथ लिफ्टर नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमार ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ऑल इंडिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के रैंकिंग में शीर्ष पर पर पहुंच गये. इंडियन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा जारी ताजा रैंकिंग की सूची में जमशेदपुर के इन दोनों लिफ्टरों ने अपनी-अपनी जगह बनायी. पुरुष वर्ग में नील पहले स्थान पर है. वहीं, महिला वर्ग में स्नेहा पहले पायदान पर है. डिमना के रहने वाले नील अमृत त्रिपाठी ने नेशनल चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक हासिल कि थी. वहींं, उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में संपन्न हुए वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए एक स्वर्ण हासिल किया. दूसरी ओर महिलाओं की प्रेरणा बनकर उभरी गौड़ बस्ती मानगो की रहने वाली स्नेहा कुमारी ने भी अपने दमदार लिफ्टिंग के जरिये नेशनल चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक रजत पदक जीत चुकी हैं. 52 किलो बॉडी वेट में स्नेहा लगभग 110 किलोग्राम का वजन उठाती है. हाल ही में स्नेहा का चयन श्रीलंका में होने वाली इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए भी हुआ है. लेकिन आर्थिक कठिनाई की वजह से वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं. वीमेंस कॉलेज में एमकॉम की पढ़ाई कर रही स्नेहा ने बताया कि वह भारत के लिए और भी पदक जीतना चाहती हैं, लेकिन खेल को जारी रखने के लिए अच्छे स्पांसर की जरूरत है. दोनों नंंबर रैंकिंग हासिल करने पर हर्ष व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें