दुर्गापुर.
दुर्गापुर थाने की पुलिस ने नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति का नाम साप्तिक सामंत और बाकी दो आरोपी सास शिप्रा सामंत व ससुर वामपद सामंत बताये गये हैं. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में तीनों आरोपियों को पेश किया गया. वहां मामले पर सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपी झंडाबाग के रवींद्रपल्ली इलाके के निवासी हैं. उनके खिलाफ भादवि की धारा 498 ए /304 बी/ 406/ 120 बी /34 आइपीसी एवं 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि आरोपी पति साप्तिक सामंत त्रिपुरा के कॉलेज से एमबीए कर रहा है. उसके पिता व माता दोनों बुद्बुद में कॉलेज के शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो साप्तिक सामंत का पबजी गेम खेलते हुए उत्तर 24 परगना की निवासी श्रेया सरकार से संपर्क हुआ था. कुछ समय बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. साप्तिक ने अफेयर की बात अपने परिजनों को बता कर श्रेया से शादी करने की जिद की. परिवार का इकलौता बेटा होने के चलते साप्तिक के माता-पिता ने बेटे की शादी उसकी इच्छा से दो माह पहले श्रेया सरकार के साथ धूमधाम से कर दी. अपनी छुट्टियां खत्म होने के बाद साप्तिक ने त्रिपुरा जाने की इच्छा परिवार से बतायी. परिजनों ने बताया कि पति के त्रिपुरा जाने की बात सुन कर बहू कुछ दुखी हो गयी थी. लेकिन उसने कोई विरोध नहीं किया था. दो दिन पहले बेटा त्रिपुरा जाने के लिए बस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया और माता-पिता कॉलेज में थे. साप्तिक के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले श्रेया ने उसे फोन पर त्रिपुरा नहीं जाने और वापस घर आने की बात कही. बताया गया है कि श्रेया पति को बार-बार फोन पर बस से उतर जाने को कहती रही. पत्नी की जिद के आगे झुकने से साप्तिक ने इंकार कर दिया. इसे लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच फोन पर बहस होने लगी. आखिरकार साप्तिक बस से उतरने को राजी हो गया था. कुछ समय बाद साप्तिक ने बस से उतर कर पत्नी को फोन किया, लेकिन श्रेया ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद साप्तिक अपने घर लौटा, तो देखा कि श्रेया एक कमरे की छत से फंदे के सहारे झूल रही थी. फिर साप्तिक ने इसकी सूचना माता-पिता को दी. खबर पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया. वहीं, श्रेया की मौत की खबर पाकर मायके वाले भी दुर्गापुर पहुंचे और पति व सास-ससुर के खिलाफ थाने में हत्या के लिए उकसाने की शिकायत की. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.