28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू लोस सीट के लिए नामांकन आज से

प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी

मेदिनीनगर. पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी गुरुवार से शुरू हो जायेगी. समाहरणालय परिसर स्थित पलामू लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी शशि रंजन के समक्ष प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया जायेगा. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में प्रत्याशियों की तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति होगी. वहीं निर्वाची पदाधिकारी के नाम निर्देशन कक्षा में उम्मीदवार सहित पांच लोगों को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. नामांकन प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी. 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. 29 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है. नामांकन प्रक्रिया को लेकर डीसी कार्यालय के अंदर व निकास द्वार पर सीसीटीवी लगाया गया है. नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर समाहरणालय के विभिन्न प्रवेश द्वार पर छह दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ में पुलिस बल को भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें