गुमला. जेएससीए इंटर जिला अंडर-16 टूर्नामेंट में बुधवार को रोमांचक मुकाबले में गुमला ने वेस्ट सिंहभूम को चार रन से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. जिला मुख्यालय के शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में चल रहे मैच में टॉस जीत कर गुमला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवरों में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाये. इसमें कप्तान मयंक राज ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली. वहीं आयुष राज ने 44 रन, हर्ष राज ने 46 रन, विभोर ने 20 व रोहिश ने 19 रन बनाये. सिंहभूम की ओर से अंजनी यादव ने चार, प्रिंस ने दो और कृपा, आदित्य, वासुदेव को एक-एक विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी वेस्ट सिंहभूम की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. टीम की ओर से आर्यन राज ने 103 रनों की आकर्षक पारी खेली, वहीं अंजनी ने 38 रनों का योगदान किया. जबकि हितेश व प्रिंस ने 12-12 रन बनाये. गुमला की ओर से सत्यम पांडा ने चार व रोहिश ने तीन विकेट अर्जित किये. मयंक व मंथन को एक-एक विकेट मिला. गुमला के आर्यन राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टीआरडीओ पप्पू कुमार सिंह, अंपायर प्रशांत व हेमंत ठाकुर समेत अन्य ने मैन ऑफ द मैच आर्यन को पांच हजार कैश मनी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिला संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, सुनील सिंह, लाल चंद्रशेखर, आकाश आनंद, रोहित उरांव, ज्ञान प्रकाश, अंकित विश्वकर्मा, सनी साहू, यमुना झा, शशि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गुमला ने वेस्ट सिंहभूम को चार रन से हराया
जेएससीए इंटर जिला अंडर-16 टूर्नामेंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement