शेखपुरा. तेज पछुआ हवा के बीच बुधवार को जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारी गांव के छोटका खंधा में बिजली के शॉट सर्किट भीषण आग लग गई. जिससे करीब एक सौ एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. अगलगी की यह घटना दो बार हुई बिजली के शॉट सर्किट से विकराल रूप ले लिया. पहली बार लगी आग के कारण 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस घटना में गांव के 8 किसानों के खेतों में पकी और तैयार गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर बर्बाद हो गई. वहीं दूसरी बार आग लगने की घटना में गेंहू की फसल करीब एक सौ एकड़ जल गई है. इसमें किसान मार्कंडेय सिंह के खेत में लगी 17 एकड़,मनोज सिंह का 25 एकड़ , पंकज सिंह पांच एकड़, नागेश्वर सिंह एकड़, के अलावे देवेंद्र सिंह, राजेन्द्र शर्मा, बनबारी सिंह ,मौकी सिंह ,अमित कुमार आदि की पांच –पांच एकड़ गेहूं का फसल जल जाने की बात बताई गई है. इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं के खेत से ऊपर होकर गुजरे बिजली तारो के बीच आपस में घर्षण होने बाद निकली बिजली की चिंगारी गेहूं की फसल को पकड़ लिया. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हवा के बीच आसपास के खेतों की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में गांव बनवारी सिंह, मार्कण्डेय सिंह, संतोष सिंह, मुकेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, गोलू सिंह सहित अन्य की खेतों में लगी गेहूं की फसलें जलकर राख हो गई. आग लगने के बाद किसानों ने बोरिंग चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन केंद्र से दमकल दस्ता भी आग बुझाने में काफी मशक्कत की. तब जाकर जले खेतों के बगल में लगी अन्य किसानों के गेहूं फसलों को जलने से बचाया जा सका. इधर शाम को दुबारे अगलगी की घटना घटी. जिसमें सैकड़ों एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. इससे किसानों ने भारी मायुसी छा गई है. किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.