तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत हसनपुर गांव मोबाइल टावर पर एक सनकी युवक का कड़कड़ती में धूप चढ़ जाने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लगभग 09 घंटे के इंतजार के बाद सनकी युवक खुद मोबाइल टावर पर से नीचे उतरा. जिसे तेघड़ा थाना पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारों के मुताबिक बुधवार की सुबह लगभग 09 बजे युवक को मोबाइल टावर पर चढ़ा देखा. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना को दी. और सनकी युवक लगभग शाम 04 बजे खुद मोबाइल टावर पर से उतरा. लोगों ने बताया कि लगभग 10 घंटे इस कड़कड़ाती धूप से इतने उंचे मोबाइल टावर के टाॅप पर जाकर बैठ जाना यह मांसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ही कर सकता है. वहीं इस संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा उसे पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है.युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बार बार अपनी बाते बदल रहा हे. पूछताछ के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थानाक्षेत्र पतेलिया निवासी लगभग 35 वर्षीय अशोक शाह बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक मोबाइल टावर के टाॅप पर से कभी दो तीन सीढ़ी नीचे आता फिर उपर चढ़ जाता. लोगों को लगता कि कहीं युवक उपर से कूदकर अपनी लीला ही न समाप्त कर ले. लेकिन लगभग 10 घंटे बाद यह नाटकीय घटनाक्रम समाप्त हुआ और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं शुरू में लोगों को लगा की मोबाइल टावर पर तकनीकी खामी को ठीक करने कोई मैकेनिक चढ़ा है. वहीं युवक के नीचे उतड़ने के बाद तेघड़ा प्रशासन ने राहत की सांस ली. फिलहाल तेघड़ा पुलिस मांसिक रूप से विक्षिप्त युवक से पूछताछ कर रही है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, नौ घंटे बाद नीचे उतरा
तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत हसनपुर गांव मोबाइल टावर पर एक सनकी युवक का कड़कड़ती में धूप चढ़ जाने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement