औरंगाबाद. बारुण के विभिन्न गांवों में कहीं बिजली तो कहीं अन्य कारणों से करीब 100 बीघा से भी अधिक खेत में लगी गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से नष्ट हो गया. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि सिमरा कला, खंडा, पंडित बिगहा, बर्डी और घोरहा में आग लगी है. लोगों ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से भारी मात्रा से फसलों को नुकसान पहुंची है. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल भेज कर आग पर काबू पाया गया है. बुधवार को बारुण थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अगलगी हुई, जिसके कारण पूरा दिन दमकल की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही. सिमरा कलां में 20 बिगहा से अधिक गेहूं के खेत में आग लग गयी. इसी तरह बर्डी, खंडा, घोरहा और पंडित बिगहा में भी खेत में आग लगी है. कुछ जगहों पर बिजली का तार टूटने व अन्य बिजली से संबंधित समस्या होने से आग लगी है. वहीं कुछ जगहों पर अज्ञात कारणों की वजह से आग लगी है. इधर, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि जानकारी मिलते ही दमकल वाहन को थाना और जिला मुख्यालय से घटना स्थलों पर भिजवाया गया है. उन्होंने 100 बीघा से भी अधिक गेहूं के खेतों में आग लगने की बात कही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि खेत के आसपास कोई भी अग्नि से संबंधित कूड़ा कचरा या अन्य चीजें न फेंके. साथ ही लगातार खेतों की निगरानी करते रहें.
Advertisement
अगलगी की कई घटनाओं में 100 बीघा से अधिक फसल राख
बुधवार को बारुण थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अगलगी हुई,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement