संवाददाता, उदवंतनगर
थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित डेढ़ नंबर के पूर्वी बधार में बुधवार को गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लगने से हजारों की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड तथा उदवंंतनगर थाना को सूचना दी. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. आग से करीब तीन बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. मौके पर मौजूद श्रवण कुमार ने बताया कि लोगों ने शंकर पासी व नशरूद्दीन अंसारी के खेत से आग की लपटे देखीं. आग लगने की हल्ला सुनते ही सभी लोग खेत की ओर भागे. लोगों ने आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया. भयंकर लू व तपती धूप ने आग को विकराल बना दिया. देखते-ही-देखते तीन फसल जलकर राख हो गयी. पीड़ितों ने खेत में आग लगने की सूचना अंचलाधिकारी को दी. अंचलाधिकारी ने यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
वहीं, थाना क्षेत्र के सोनपुरा व बेलाउर गांव में आग लगने से लगभग 25 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.
आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता है. दोपहर में भीषण गर्मी व तेज लू में फसल धू-धू कर जल उठी. फसल में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग बिकराल हो उठा, जिसमें दर्जन भर किसान की फसल जल गयी. आग लगने से हार्वेस्टर से कटा गेहूं की पराली जल गया, जिससे किसानों के समक्ष मवेशियों के चारे का संकट आन पड़ा. श्रीभगवान राम, राम केवल राम, विजय राम, अमोघ सिंह, सुमंत सिंह वगैरह किसानों के फसल जल गये. उपप्रमुख चिंता देवी तथा पूर्व मुखिया चंद्र भूषण यादव ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी.
वहीं थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के डेढ़ नं के पूर्वी बधार में आग लगने से दो किसानों की तीन बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, जो जहां था वहीं से आग बुझाने के लिए जुट गया. ग्रामीण श्रवण कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को मोबाइल पर दी गयी. थाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के पहले ही आग पर लगभग काबू पा लिया गया था. उन्होंने कहा कि किसान शंकर पासी व नशरूद्दीन अंसारी का खेत पूरी तरह से जल गया. अंचलाधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.