लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दहशत फैलाने का प्रयास
देवरी. झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गतिविधि से क्षेत्र में दहशत है. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गरही मिशन स्कूल की दीवार व चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र की बोंगी पंचायत के हिंडला स्थित एक मिशन स्कूल में मंगलवार की रात पोस्टरबाजी व कमरा को बंद किये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बुधवार की सुबह जब हिंडला मिशन स्कूल का कर्मी सोकर उठा तो देखा कि गेट के समीप दीवार के पास एक पोस्टर लगा हुआ है. इसमें लाल सलाम लिखते हुए स्कूल बंद करने की धमकी दी गयी है. गेट पर ताला भी लगा दिया गया था. भेलवाघाटी पुलिस के मुताबिक पोस्टर से संबंधित किसी प्रकार की सूचना भेलवाघाटी थाना में नहीं दी गयी है. इधर चिहरा थाना की पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है. जानकारी के मुताबिक सुबह होने पर जब स्कूल के कर्मियों ने पोस्टर को देखा तो उसे फाड़ दिया. इसके बाद मामले की सूचना चिहरा पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही चिहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जावन स्कूल के समीप पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल. पुलिस टीम ने ताला तोड़ा.BREAKING NEWS
गरही व हिंडला मिशन स्कूल में पोस्टरबाजी से सनसनी
झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गतिविधि से क्षेत्र में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement