13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा मंदिर में 51 सौ कन्याओं ने किया भोजन

शिवाजीनगर : प्रखंड के बाघोपुर मनोकामना दुर्गा मंदिर सहित गांव के हनुमान मंदिरों में चैत्र रामनवमी को लेकर शांतिपूर्वक पूजा हुई.

शिवाजीनगर : प्रखंड के बाघोपुर मनोकामना दुर्गा मंदिर सहित गांव के हनुमान मंदिरों में चैत्र रामनवमी को लेकर शांतिपूर्वक पूजा हुई. बाघोपुर दुर्गा मंदिर में पूजा समिति सदस्यों द्वारा 5100 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया. आसपास के दर्जनों गांव की महिलाओं ने खोइंछा भर माता की पूजा की. रामनवमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सरहिला, तेलियाराही, ठीका, ठनका, रमौल, दसौत, गुलाब गाछी, बल्लीपुर, करियन, भररिया, परशुराम सहित अन्य दुर्गा व हनुमान मंदिर को आकर्षक रूप से सजाकर पूजा कर ध्वजा फहराया गया. महिला व्रतियों ने दंड प्रणाम देकर परिवार व समाज में सुख-शांति को लेकर पूजा की. कई हनुमान मंदिरो में पुजा अर्चना के बाद अष्ट्याम महायज्ञ का आयोजन किया गया. बाघोपुर के पूजा समिति सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाघोपुर, नंदेनगर, बलहा, करियन, रमौल, शादीपुर, बन्धार, बल्लीपुर, फतेपुर सहित आसपास गांव से पहुंची 51 सौ कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर खोइंचा भरा गया. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष जनक महतो, मिथिलेश सहनी, रामा सहनी, रामचंद्र महतो, किशोरी सहनी, रामदास महतो, अमरजीत कुशवाहा, बहादुर शर्मा, सुधीर सहनी, बंधन महतो, प्रमोद सहनी, नारायण महतो, छोटे शर्मा, विशो यादव, चुनचुन सहनी, जीवछ महतो, राहुल, गौतम, राजा, पिंटू, कृष्णा, सुरेंद्र महतो, राजू, रजनीश, बिट्टू, दीपक, सोनू, अजय, रामप्रवेश महतो, प्रकाश शर्मा, नरेश शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें