17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका को टिकट देने पर बिफरे नेता, किया विरोध, पुनर्विचार करने की मांग

कांग्रेस ने गोड्डा लोकसभा से महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. श्रीमती पांडेय को टिकट मिलने के बाद गोड्डा की राजनीति में उफान है. विधायक प्रदीप यादव और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के समर्थक विरोध कर रहे हैं.

रांची. कांग्रेस ने गोड्डा लोकसभा से महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. श्रीमती पांडेय को टिकट मिलने के बाद गोड्डा की राजनीति में उफान है. विधायक प्रदीप यादव और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के समर्थक विरोध कर रहे हैं. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ सड़क पर उतर का प्रदर्शन किया है. टिकट बंटवारे को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने अपनी नाराजगी जतायी है. श्री अंसारी ने कहा है कि गोड्डा में दीपिका पांडेय को टिकट देकर भाजपा को वॉक ओवर दिया गया है. पार्टी ये सीट जीत नहीं पायेगी. पार्टी आलाकमान को पुनर्विचार करना चाहिए. अल्पसंख्यक समुदाय में रोष है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि सुपर अध्यक्ष राजेश ठाकुर और सुपर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के रहते ये सब नहीं होना चाहिए. श्री अंसारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी कहते हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. लेकिन झारखंड में राहुल गांधी को भी अंधेरे में रख कर काम किया जा रहा है. पूरे राज्य में टिकट बंटवारे को लेकर विरोध हो रहा है. विधायक ने कहा कि हमें भी जवाब देना पड़ता है. इधर पूर्व सांसद और टिकट की दौड़ में शामिल फुरकान अंसारी ने कहा कि टिकट देने का फैसला पार्टी के हित में नहीं है. ऐसा लग रहा है कि प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे 2019 से ही बेइज्जत किया जा रहा है. झारखंड के मुसलमान इसे बर्दाशत नहीं करेंगे. झारखंड के मुसलमान जम्मू कश्मीर के मुसलमान नहीं है. इसे याद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लेकर उम्र का फैक्टर बताया जाता है, तो पार्टी को बताना चाहिए कि 79 वर्ष के लोगों को टिकट मिला है या नहीं. आलाकमान को निष्पक्ष होना चाहिए. दोहरी नीति नहीं अपनाये. श्री अंसारी ने कहा कि आलाकमान पुनर्विचार करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें