रांची. रामनवमी के अवसर पर निवारणपुर स्थित राम जानकी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. महंत ओम प्रकाश शरण ने कहा कि सुबह 5:30 बजे रामलला की मंगल आरती हुई. दोपहर 12 बजे महाआरती हुई. भगवान को 56 भोग लगाया गया. भक्तों के बीच दिनभर पूड़ी, सब्जी और बुंदिया का वितरण हुआ. श्रद्धालु महावीरी झंडे के साथ मंदिर पहुंचे. जय श्रीराम के नारे लगते रहे. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार अपराह्न 3:30 बजे मंदिर पहुंचे और 20 मिनट तक वहां पर रहे. रामलला के दर्शन किए. राज्य की जनता को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह लोग उल्लास से रामनवमी मना रहे हैं. मानव जीवन में अच्छा आदर्श और चरित्र की बातें हमें राम के जीवन से ही मिलती है. हम उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राज्य को चलाने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर निवारणपुर महावीर मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में सबसे पहले पहुंचनेवाले दो महावीर मंडलों को निवारणपुर महावीर मंडल ने सम्मानित किया. भुइयांटोली कांटाटोली और रातू रोड के महावीर मंडल को मुख्यमंत्री के हाथों तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. शाम पांच बजे के बाद से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महावीर मंडल व अखाड़े के लोग अपने अपने झंडे के साथ पहुंचने लगे. लाल, केसरिया, पीले और नीले रंग के झंडे से तपोवन मंदिर का परिसर पट गया था. इस दौरान रामनाम के गगनभेदी जयकारे लगते रहे. साथ ही साउंड सिस्टम पर तू ही संवारे, तू ही बिगाड़े इस जग के सारे काम.. हे राम, हे राम.., हरे राम, हरे राम, राम-राम, हरे हरे जैसे भजनों की गूंज भी रही.
जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा तपोवन मंदिर
रामनवमी के अवसर पर निवारणपुर स्थित राम जानकी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement