नवंबर में होने वाली थी शादी, एनडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन
बिक्रम. रानीतलाब थाना क्षेत्र के धनराज छपरा सोन नदी घाट के पास चार दोस्तों के साथ नहाने एक युवक की गहरे पानी में डूब जाने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना दोपहर एक बजे की है. दोस्तों द्वारा दी गयी सूचना पर स्थानीय पुलिस व आसपास के लोग जुटकर अपने स्तर से युवक की काफी खोजबीन की गयी पर उसका पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने बताया कि धनराज छपरा गांव निवासी सौरभ कुमार अपने ननिहाल अपने नानी सोना सीकरी देवी के साथ रहकर पढ़ाई करता था. बुधवार को दोपहर एक बजे के करीब गांव के ही चार दोस्त पवन, प्रिंस, अटल व सौरव के साथ सोन नदी में नहाने गया था. वहां गहरे पानी में चले जाने से रौशन डूबने लगा, जिसे देखकर आसपास में नहा रहे राहुल नामक ट्रैक्टर चालक उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाया. घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर देर शाम तक युवक की काफी खोजबीन की पर समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चला. युवक की नानी सोना सीकरी देवी ने बताया कि सौरभ की शादी सदिसोपुर में तय हुई थी उसका छेका भी हो गया था. नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी घटना की सूचना पर लड़की पक्ष वाले भी घटना स्थल पर आये थे. रानीतालब थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गलहोत ने बताया कि सौरभ कुमार की डूबने की सूचना मिली है. खोजने के लिए शाम तीन बजे से एनडीआरएफ की टीम लगी हुई हैं रात नौ बजे से युवक का पता नहीं चला. एनडीआरएफ की टीम गुरुवार की सुबह दुबारा ढूंढ़ने का प्रयास करेगी.