बिक्रम. स्थानीय थाना क्षेत्र के दनारा गांव के पास बुधवार दोपहर हाइटेंशन की तार से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में आग लग गयी. पछुआ हवा बहने के कारण आग ने कुछ ही मिनट में विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला होने पर लोग जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. सूचना पर स्थानीय थाने से दमकल आने के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. किसान दिनेश कुमार ने बताया कि दनारा गांव के पास हाइटेंशन तार काफी जर्जर है, यहां दो पोलों के बीच अधिक दूरी होने से गर्मी के दिनों में तार गर्म होकर नीचे झुक जाती है. तेज हवा चलने से दोनों तार आपस में तार टकराकर चिंगारी से आग फैल गयी है. अगलगी की घटना में किसान गोरख प्रसाद यादव, विद्या नंद प्रसाद, नरेश प्रसाद, रंजित साव, शिव कुमार, रंजित प्रसाद सहित अन्य किसान की गेहूं की तैयार फसल जल कर राख हो गयी है. अगलगी में दो झोपड़ीनुमा मकान जल कर नष्ट फतुहा. भिखुआ गांव में बुधवार को अगलगी में दो झोपड़ीनुमा मकान जल कर नष्ट हो गये. घटना की सूचना मिलते फायर बिग्रेड की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित गृहस्वामी भिखुआ गांव के कामेश्वर सिंह एवं गिरजा सिंह ने इसकी लिखित सूचना दी है. पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी में भोजन सामग्री, कपड़ा, बर्तन जल गये, जिससे डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. अगलगी के समय हमलोग अपने घर से खेत में काम करने चले गये थे व बच्चा घर से बाहर खेलने गया था. घर में कैसे आग लगी यह पता नहीं चल पाया. शॉर्ट सर्किट से गेहूं खेत में लगी आग मनेर. प्रखंड के छितरौली गांव के पास शाॅर्ट सर्किट से अचानक खेत में आग लग गयी, जिससे खेत में गेंहू की तैयार फसल जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि बांक पंचायत के छितरौली के पास बुधवार की दोपहर पछुआ हवा के बीच शाॅर्ट सर्किट से खेत में आग लग गयी, जिससे मनोरंजन कुमार का तीन बीघा, अरविंद कुमार का सात कठ्ठा, ललन सिंह का 10 कट्ठा, राम पुकार मोची का 10 कट्ठा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. पीड़ित किसानों ने सरकार से सहायता की मांग की है.
हाइटेंशन तार की चिंगारी से आठ बीघे की गेहूं की फसल राख
स्थानीय थाना क्षेत्र के दनारा गांव के पास बुधवार दोपहर हाइटेंशन की तार से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में आग लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement