वरीय संवाददाता, धनबाद,
बोकारो के फुसरो और बैंक मोड़ के एक ज्वेलरी दुकान में फायरिंग की घटना को अंजाम देने से पहले ही बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने फरार अपराधी प्रिंस खान के दो गुर्गे दानिश और राशिद हसन ऊर्फ संजू को मंगलवार को भूली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक कट्टा और दो गोली बरामद किया गया है. दोनों से पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. यह जानकारी बुधवार को बैंकमोड़ थाना में प्रेस कांफ्रेस कर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि दानिश रहमतगंज भूली का रहने वाला है. जबकि राशिद हसन कुरैशी मुहल्ला अंसार नगर पांडरपाला का निवासी है. बैंक मोड़ थाना प्रभारी वकार हुसैन ने घटना को अंजाम देने पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
फुसरो में अन्य सहयोगियों के साथ देने था घटना को अंजाम :
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही प्रिंस खान के एक व्यक्ति ने उनलोगों को हथियार मुहैया कराया गया था. बताया था कि ईद के पहले फुसरो में एक व्यवसायी पर फायरिंग करनी है. वहां जाने के बाद कुछ और लोग इसमें साथ देने और फायरिंग के बाद वहां से निकलने का पूरा प्लान बन गया था, लेकिन अंत मौके पर फायरिंग का आदेश नहीं मिला. वहीं प्रिंस खान ने बताया था कि ईद के कुछ दिन के बाद ही बैंक मोड़ के एक ज्वेलरी व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर फायरिंग करनी है. इसकी भी पूरा प्लानिंग की गयी थी. लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही दोनों पकड़ गये.
सात माह पहले जेल से छूटा है राशिद :
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2023 में राशिद हसन को पुलिस ने प्रिंस खान के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह प्रिंस के लिए रंगदारी का राशि उठाने, उस राशि को उस तक भेजने से लेकर रेकी करने समेत कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. छह सात माह पहले ही वह जेल से छूटा है और फिर से प्रिंस खान के लिए काम कर रहा है. इसकी सूचना पुलिस को मिल चुकी थी.
श्रमिक चौक पर अवैध शराब बेचने वाले ने खरीदा हथियार:
पूछताछ के दौरान राशिद ने बताया कि श्रमिक चौक के पास अवैध रूप से शराब बेचने वाले रवि भारती को पहले भी वह हथियार बेच चुका है. वह रवि से लगातार संपर्क में रहता है. रवि भी हथियार को अभी भी अपने पास रखे हुए है. रवि और राशिद पहले से परिचित है. रवि के खिलाफ धनबाद थाना में पहले भी अवैध शराब बेचने का मामला दर्ज है. पुलिस अब रवि की तलाश कर रही है.