धनबाद.
ट्रेनों में उमड़ रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए धनबाद से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसकी घोषणा रेलवे की ओर से की गयी है. धनबाद से आनंद विहार के लिए एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 02395 व 02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते आनंद विहार जायेगी. 19 अप्रैल को गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद स्टेशन से शाम 06.00 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 03.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से शाम 07.20 बजे खुलकर अगले दिन 04.54 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक एवं स्लीपर श्रेणी के 19 कोच होंगे.
बांकुड़ा तक जायेगी गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस:
ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसी सूचना रेलवे की ओर से जारी की गयी है. 24, 26, 27, 28, 29 को गोमो से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18024 नेताजी सुभाष चंद्र बोस जं. गोमोह-खड़गपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बांकुड़ा में होगा. वहीं 24, 26, 27, 28, 29 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18023 खड़गपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस जं. गोमोह एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बांकुड़ा से होगा.