पाकुड़.
नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा स्थित शिवपुरी कालोनी में पुराने हनुमान मंदिर से हनुमानजी की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर हटा देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. बुधवार की सुबह पूजा-पाठ को लेकर जब लोग मंदिर पहुंचे, तब घटना का पता चला. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर के पास उमड़ पड़ी. घटनास्थल पर भीड़ अक्रोशित हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर तलवाडांगा-मालपहाड़ी रोड को जाम कर दिया. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसीडीपीओ दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन, एएसआई सनातन मांझी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की गयी लेकिन स्थानीय लोग घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाना की पुलिस को आवेदन दिया गया. इसमें विनय कुमार और शिबू सरकार पर लोगों ने मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया. पुलिस ने मौके पर से शिबू सरकार को हिरासत में ले लिया तथा कुछ देर बाद ही विनय कुमार को भी पुलिस हिरासत में ले लिया. दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम को हटा दिया. इस संबंध में एसीडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि मामला विवादित जमीन का है. ग्रामीणों से पता चला है कि यहां पर 20 वर्ष पूर्व से ही प्रतिमा स्थापित थी. प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर फेंक दिये जाने की भी सूचना प्राप्त हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा मामले में दो व्यक्ति के नाम दिए गए हैं. दोनों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जाएगी. जो भी दोषी होंगे, उस पर कार्रवाई निश्चित होगी.