13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बड़ों का आशीर्वाद लेंगे, जल्द ही हम सभी साथ दिखेंगे

तानाशाही खत्म करने को जनता करेगी वोट

देवघर, संगठन ने बहुत बड़ा मौका मुझे दिया है. 154 सालों की तानाशाही, झूठ-फरेब को खत्म करने का मौका मिला है. अभी आने वाले पांच साल जनता मुझे सेवा का मौका देगी. उक्त बातें बाबा मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद इंडिया महागठबंधन की गोड्डा से प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि चाहे फुरकान चाचा हों या प्रदीप भैया हों या महागठबंधन के संजय यादव हो या हफीजुल भाई या अन्य सभी नेता हों, सभी प्रतिबद्ध हैं कि इस बार निशिकांत जी को वापस दिल्ली भेज देना है. चारों ओर विरोध के स्वर पर दीपिका पांडेय ने कहा कि सभी दावेदार मजबूत थे. इन सबमें मेरा अनुभव कम है. लोकसभा चुनाव लड़ने का पहला मौका मिला है. सभी सीनियर नेताओं से मिलकर आशीर्वाद लेंगे. सभी साथ हैं. जल्द ही हम सभी साथ दिखेंगे. अबकी बार नौ लाख पार के सवाल पर प्रत्याशी दीपिका ने कहा कि ये तो जनता बतायेगी कि नौलखा है क्या. जो उत्साह महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में दिख रहा है, जो प्यार और आशीर्वाद जनता के मिल रहा है, पूरा विश्वास है कि जनता इस बार मुझे मौका देगी. तानाशाही खत्म करने को जनता करेगी वोट महागठबंधन प्रत्याशी दीपिका ने कहा कि विकास की गति पिछले 15 सालों में धीमी पड़ गयी है. यहां के हर वर्ग और समाज के लोगों को प्रताड़ित किया गया. कभी एजेंसी लगाकर, पुलिस या थाना से परेशान किया. यहां तक की बाबा मंदिर की पावन धरती के सेवकों को भी परेशान किया गया. इसलिए पूरा भरोसा है कि बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद मिलेगा, जनता महागठबंधन पर भरोसा जतायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें