गालूडीह: पुतड़ू में फूस का घर था, पूरा परिवार छऊ नृत्य देखने गया था
गालूडीह.
गालूडीह थाना क्षेत्र की उलदा पंचायत स्थित पुतड़ू गांव में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से फूस का घर जल गया. घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. पूरा परिवार बेघर हो गया है. गृह स्वामी सुनील माहली ने बताया कि मंगलवार की रात गांव में छऊ नृत्य कार्यक्रम था. परिवार के सभी सदस्य मां निलमणी माहली, पत्नी झुना माहली, बेटा अमन माहली, बेटी इशिका माहली छऊ नृत्य देखने गये थे. ग्रामीणों ने देखा कि घर से आग की लपटें उठ रही हैं. घर में रखी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक, नकद 30 हजार रुपये, धान, चावल, कपड़ा, बकरी, मुर्गी, बक्सा, बर्तन, बिस्तर, जेवरात व सारा सामान जल गया. घटना में करीब तीन लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
दो माह पहले खरीदी थी बाइक.
सुनील माहली ने बताया कि करीब दो महीने पहले ही बाइक खरीदी थी. सूचना मिलने के बाद हल्का कर्मचारी राजकुमार और उप मुखिया प्रतिनिधि तारापद महतो पहुंचे. उप मुखिया प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को एक बोरा चावल देकर मदद की. परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने में सहयोग का भरोसा दिया.
रास्ता नहीं होने से दमकल गाड़ी नहीं पहुंच सकी, शाम तक सुलगती रही आग.
सुनील माहली के घर तक पहुंच रास्ता नहीं है. इसके कारण दमकल गाड़ी नहीं पहुंच सकी. ग्रामीण अपने स्तर से चापाकल और कुआं से पानी लाकर दिन भर आग बुझाते रहे. शाम तक आग सुलगती रही. गर्मी और तेज धूप होने के कारण एक तरफ ग्रामीण आग बुझाते, तो दूसरी तरफ सुलग उठती थी. शाम तक आग बुझाने का काम चलता रहा.
बेटी की शादी के लिए रखे सामान भी जल गये.
सुनील माहली मजदूरी और खेती बारी कर गुजारा करता है. उसने बेटी की शादी के लिए कुछ सामान खरीद कर रखा था, वह भी जल गया. घर जलने से माहली परिवार बेघर हो गया. कैसे और कहां गुजारा होगा? इसकी चिंता सता रही है. बच्चे और परिवार कहां रहेंगे. परिजनों और ग्रामीणों पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग अंचल विभाग से की है.