18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानवमी पर महिलाओं ने भरा खोइंछा

रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा के लिए बुधवार भक्तों का उत्साह चरम पर रहा

कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा). रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा के लिए बुधवार भक्तों का उत्साह चरम पर रहा. विभिन्न मंदिरों एवं देव स्थलों पर विधानपूर्वक पूजन के साथ बजरंगबली का ध्वजारोहण कर प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान भरडीहा, जुरौना सहित कई गांवों में बजरंगबली सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिर में रामनवमी का उत्सव भव्य रूप से मनाया गया. रामपुर रौता में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. वहीं, आदर्श आचार संहिता को लेकर जुलूस या परम्परागत हथियारों लाठी-डंडे के दो दिवसीय खेल का आयोजन इस साल नहीं कि जा सका. वहीं भरडीहा दुर्गा मंदिर पर विजय ठाकुर ने विधिवत यजमान को रामभक्त हनुमान की पूजा-अर्चना करायी. ध्वजारोहण कराया. इसके बाद भगवती दुर्गा के पूजन के बाद कन्या भोजन कराया गया. इसके बाद देर शाम हवन किया गया. महिलाएं देवी दुर्गा का खोइंछ भरने के लिए भगवती झूमर गाते हुए मंदिर पहुंचीं. इधर, देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शक लुफ्त उठाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें