17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदल में तृणमूल कार्यकर्ता को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

उत्तर 24 परगना जिले के जगदल के 13 नंबर गली बाबू क्वार्टर स्थित चार नंबर बाजार इलाके में बाइक से आये कुछ बदमाशों ने एक तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मार दी. जख्मी तृणमूल कर्मी का नाम पिंटू चौहान बताया गया है.

घायल युवक को बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया

बैरकपुर.

उत्तर 24 परगना जिले के जगदल के 13 नंबर गली बाबू क्वार्टर स्थित चार नंबर बाजार इलाके में बाइक से आये कुछ बदमाशों ने एक तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मार दी. जख्मी तृणमूल कर्मी का नाम पिंटू चौहान बताया गया है. वह ऑकलैंड जूट मिल का कर्मचारी है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि हमलावर भाजपा समर्थित व्यक्ति है.

जानकारी के मुताबिक, उक्त इलाके में कुछ तृणमूल समर्थक बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक से आये कुछ युवकों ने पूछा कि तुम लोग तृणमूल समर्थक हो, इसी बीच उन लोगों ने गोली चला दी, जो पिंटू चौहान नामक एक युवक को लग गयी. गोली चलाने के बाद बाइक से आये बदमाश फरार हो गये. बताया जा रहा है कि हमलावरों में प्रकाश चौधरी नामक एक युवक शामिल था. घटना के बाद ही जख्मी युवक को तुरंत बैरकपुर के बीएन बॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर पाकर मौके पर जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम पहुंचे. उनका आरोप है कि भाजपा समर्थित लोगों ने हमला किया है. उधर, भाजपा के बैरकपुर संगठनात्मक जिला के नेता आविष्कार भट्टाचार्य ने तृणमूल के आरोप को खारिज किया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर दबोचने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें