20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में पहले चरण का मतदान आज, पीलीभीत इंटरनेशनल बॉर्डर पर विशेष सतर्कता

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद में वोट डाले जाएंगे.

लखनऊ: यूपी (Lok Sabha Election 2024)में पहले चरण की 8 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसके लिए 7689 मतदान केंद्र और 14849 मत देय स्थल बनाए गए हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 60 कंपनी पीएसी, 220 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 6018 इंस्पेक्टर, 35750 कांस्टेबल, 24992 होमगार्ड की तैनाती की गई है. पीलीभीत इंटरनेशनल बॉर्डर पर विशेष नजर रखी जाएगी. वहां 11 बैरियर लगाए गए हैं. इसी तरह इंटरस्टेट बॉर्डर पर 18 बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी.

पुलिस कंट्रोल रूम रखेगा नजर
चुनाव पर पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल से भी नजर रखी जाएगी. जिससे कोई अफवाहें न फैला सके. 348 फ्लाइंग स्क्वायड, 55 क्यूआरटी, 459 स्टैटिक सर्विलांस टीम भी मतदान के दिन एक्टव रहेंगी. निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगा दी है. पीठासीन अधिकारी अपने फोन साइलेंट मोड में ले जा सकेंगे और जरूरत पड़ने व आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बातचीत के लिए उपयोग कर सकेंगे.

कुल 80 प्रत्याशी मैदान में
यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में पहले चरण में कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद में वोट डाले जाएंगे. प्रथम चरण की इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें 73 पुरुष और 7 महिला हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें