12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मनरेगा घोटाले में ईडी कार्रवाई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शशि प्रकाश व जयकिशोर चौधरी की 22.47 लाख की संपत्ति अटैच

ईडी ने झारखंड में मनरेगा घोटाले में कार्रवाई की है और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शशि प्रकाश व जयकिशोर चौधरी की 22.47 लाख की संपत्ति अटैच कर ली है.

रांची: मनरेगा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कार्रवाई की है. ईडी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शशि प्रकाश व जयकिशोर चौधरी की 22.47 लाख की संपत्ति अटैच की है. बताया जा रहा है कि अब तक ईडी ने इस घोटाले से जुड़े मामले में कुल 106.86 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.

मनरेगा घोटाले के आरोपियों की संपत्ति हुई अटैच
खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जय किशोर चौधरी व खूंटी विशेष प्रमंडल के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ ईडी ने गुरुवार को कार्रवाई की है. इनकी 22.47 लाख की संपत्ति अटैच की गयी है. ये मनरेगा घोटाले में आरोपी हैं.

ALSO READ: झारखंड : मनरेगा योजना में भारी गड़बड़ी, मुर्दे से काम करवा, कर दिया 8532 रुपये का भुगतान

मनरेगा घोटाले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल समेत सात आरोपी
मनरेगा घोटाले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार सिंह, खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जय किशोर चौधरी, खूंटी विशेष प्रमंडल के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शशि प्रकाश, तत्कालीन असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र जैन, तत्कालीन जूनियर इंजीनियर रामविनोद सिन्हा आरोपी हैं. इन सभी आरोपियों के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के यहां से बरामद हुए थे 19.31 करोड़
मनरेगा घोटाले में आरोपी पूजा सिंघल पर करोड़ों की कमाई करने का आरोप है. इस मामले में मनी लाउंड्रिंग के भी आरोप हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापामारी की थी. इस दौरान पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के यहां से 19.31 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे. भारी मात्रा में कैश जब्त होने के बाद सुमन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर`लिया गया था.

11 मई 2022 को पूजा सिंघल हुई थीं अरेस्ट
ईडी ने 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पूछताछ के लिए ईडी ने पूजा सिंघल को रिमांड पर भी लिया था. लंबे वक्त बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें आंतरिक जमानत मिली थी. अभी भी उन्हें जमानत नहीं मिली है.

ALSO READ: झारखंड : मनरेगा योजना में भारी गड़बड़ी, मुर्दे से काम करवा, कर दिया 8532 रुपये का भुगतान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें