12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में तिलक समारोह की खुशी मातम में बदली, सड़क हादसे में महिला की मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी

बिहार के औरंगाबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जबकि महिला की मौत हो गयी.

बिहार के औरंगाबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग शिकार बन गए.तिलकहारों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जबकि एक अन्य घटना में रिश्तेदार के तिलक में शामिल होने जा रही महिला की दुर्घटना में मौत हो गयी. रफीगंज प्रखंड के बौर गांव के ऑटो स्टैंड के समीप एक अनियंत्रित बाइक ने पति-पत्नी को कुचल दिया. इस घटना में पत्नी की मौत हो गयी,जबकि पति मामूली रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार की सुबह की है. मृतका की पहचान फदरपुरा गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद मेहता की 52 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी के रूप में हुई है.

तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे पति-पत्नी हादसे का शिकार बने..

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रावती अपने पति के साथ बहन के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए दाउदनगर के राम बिगहा जा रही थी. गांव से पति-पत्नी पैदल ही बौर के ऑटो स्टैंड जाने के लिए निकले थे. चंद कदम पहले एक अनियंत्रित बाइक ने पीछे से दोनों को धक्का मार दिया. चंद्रावती गंभीर रूप से घायल हो गयी.

पत्नी ने तोड़ा दम, पति का कराया गया इलाज

घटना की सूचना मिलते ही परिजन व गांव वाले वहां पहुंचे और आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए पास के ही बराही स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गये. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी. पति-पत्नी को लेकर परिजन व गांव वाले सदर अस्पताल पहुंचे,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरो ने नब्ज टटोलते ही चंद्रावती को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. इधर ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों में तिलक समारोह को लेकर काफी उत्साह था. बेटा लोकेश कुमार और दो बेटी के साथ घर के अन्य सदस्य घटना के बाद सदमे में है. गांव का हर व्यक्ति घटना के बाद दुखी है.

तिलकहारों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा

एक अन्य घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजोई-बिजोई मोड़ के समीप तिलकहारों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में लगभग आधे दर्जन तिलकहार घायल हो गए. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघोई गांव निवासी रघुनंदन राम, मंटु राम, सोनल राम एवं रघुनंदन राम का भाई सहित अन्य शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रघुनंदन राम ने बताया कि वह अपनी पुत्री का तिलक चढ़ाने रफीगंज प्रखंड के एक गांव जा रहे थे. इसी दौरान रजोई-बिजोई मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलट गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी का उपचार किया. इधर घटना की खबर सुनते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल जाना. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरें से बाहर बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें