22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर में मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कई मुद्दों पर की चर्चा

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उनके एग्रिको स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि पर्व-त्योहार के मौके पर मुलाकात का अवसर मिला. यह हमारी सनातन परंपरा है.

जमशेदपुर: केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से एग्रिको स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. आधे घंटे तक राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री ने कई मुद्दों पर बंद कमरे में चर्चा की. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्यपाल रघुवर दास तीन दिनों से अपने गृह क्षेत्र जमशेदपुर में हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि शहर प्रवास के दौरान काफी दिनों से उनसे मुलाकात नहीं हो सकी थी. पर्व-त्योहार के मौके पर मुलाकात का अवसर मिला. यह हमारी सनातन परंपरा है.

एग्रिको स्थित आवास पर मिलने पहुंचे अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को अपने आवास पर रामनवमी का पताका लहराया. गुरुवार को खूंटी रवाना होने के पहले उन्होंने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से मिलने घोड़ाबांधा से उनके एग्रिको स्थित आवास पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनकी काफी दिनों से शहर प्रवास के दौरान ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात नहीं हो पायी थी.

ALSO READ: राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बनी भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति में झारखंड से अर्जुन मुंडा

पर्व-त्योहार पर मुलाकात को बताया सनातन पंरपरा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पर्व-त्योहार के अवसर पर एक-दूसरे से मिलना यह सनातन परंपरा है. बता दें कि 2019 में जब अर्जुन मुंडा खूंटी से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, तो उस वक्त झारखंड के मुख्यमंत्री के पद पर रघुवर दास आसीन थे.

ALSO READ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बारीपदा पहुंचीं, राज्यपाल रघुवर दास ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी हैं अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने फिर उन्हें खूंटी से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. अभी वर्तमान में वे खूंटी लोकसभा सीट से ही सांसद हैं. इसके साथ ही केंद्र में मंत्री भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें