17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव, अधिसूचना जारी, 25 अप्रैल तक नामांकन

यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के अंतर्गत 13 मई को चौथे चरण के वोट डाले जाएंगे. इसमें 13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

लखनऊ: यूपी में चौथे चरण (Lok Sabha Election 2024) में 13 सीटों पर चुनाव होगा. इसकी अधिसूचना 18 अप्रैल से जारी हो गई है.चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों में 27-शाहजहांपुर (अजा), 28-खीरी, 29-धौरहरा, 30-सीतापुर, 31-हरदोई (अजा), 32-मिश्रिख (अजा), 33-उन्नाव, 40-फर्रूखाबाद, 41-इटावा (अजा), 42-कन्नौज, 43-कानपुर, 44-अकबरपुर, 56-बहराइच (अजा) के लिए नामांकन भी शुरू हो गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया सकेगा.

8 सीटें सामान्य व 5 अनुसूचित जाति की
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Election Commissioner) ने बताया कि 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha Election 2024) यूपी के शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, फर्रूखाबाद, एटा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज, बहराइच जिलों में आते हैं. इन 13 लोकसभा सीटों में 8 सीटें सामान्य और 5 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 है. नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी. 29 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है. मतदान 13 मई (सोमवार) को होगा. उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को होगी. नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

पांच व्यक्ति की जा सकेंगे नामांकन कक्ष तक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Chief Election Commissioner) ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी. राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की जरूरत होगी. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये है. नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 3 वाहन और प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी.

2.46 करोड़ मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
राजनीतिक दलों के (Lok Sabha Election 2024) उम्मीदवारों को फार्म-ए और फार्म-बी अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) को दोपहर 03 बजे तक दाखिल करना होगा. चौथे चरण के 13 लोकसभा लोकसभा क्षेत्रों में 2.46 करोड़ मतदाता हैं. जिसमें 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता, 1.15 करोड़ महिला मतदाता हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 16334 मतदान केंद्र और 26588 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें