चतरा. शहर में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार की रात शहर के 29 क्लबों द्वारा एक से बढ़ कर एक झांकी के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस देर रात तक निर्धारित रूट से गुजरा, जिसका समापन गुरुवार की सुबह हुआ. झांकी देखने के लिए जनसैलाब सड़क पर उतरा. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान, हर हर महादेव के जयकारे से पूरा शहर गूंजता रहा. ताशा व डीजे की धुन पर रामभक्त रातभर झूमते रहे. जुलूस में शामिल लोगों ने शस्त्र चालन व लाठी खेल के कई हैतअंगेज खेल दिखाये. हालांकि खेल दिखाने के क्रम मेंं कई लोग मामूली रूप से चोटिल भी हो गये, जिनका इलाज मेडिकल टीम द्वारा किया गया. कई का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. रामनवमी को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. जिला प्रशासन व विभिन्न संगठनों द्वारा शहर में कई जगहों पर मंच का निर्माण किया गया था, जहां से जुलूस की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. केसरी चौक पर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये मंच पर एसपी विकास कुमार पांडेय सहित कई पदाधिकारी बैठे थे. जगह-जगह पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी. डीसी रमेश घोलप व एसपी सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. जुलूस के दौरान एसपी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को दिशा निर्देश देते रहे. जुलूस के दौरान राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता, भाजपा के घोषित प्रत्याशी कालीचरण सिंह आदि घूम-घूम कर क्लब के सदस्यों का हौसला बढ़ाते रहे. जुलूस व झांकी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में हिमांशु उर्फ हन्नी, कोषाध्यक्ष अभिषेक निषाद, उपाध्यक्ष विनीत केसरी, महासचिव मुन यादव, डबलू साव, सुमित साव, सुजीत राणा ने अहम भूमिका निभायी.
झांकी रहा आकर्षक का केंद्र