सिमरिया. वन विभाग की टीम ने गुरुवार को रोल जंगल के समीप टांड़ में छिपा कर रखा शीशम का छह बोटा जब्त किया है. बताया गया कि एसडीओ सन्नी राज को सूचना मिली कि विशाल शीशम के पेड़ को अवैध रूप से काट कर बोटा बना कर छिपा कर रखा गया है. एसडीओ ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम वहां पहुंच कर बोटा को जब्त किया. इस संबंध में अज्ञात लोगो के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों का कहना है कि प्रखंड के एक पदाधिकारी द्वारा शीशम के पेड़ की कटाई कर अपने घर ले जाने की तैयारी में थे. इसकी जानकारी एसडीओ को दी गयी. इसके पूर्व भी सिमरिया के एक रेंजर द्वारा जब्त लकड़ी का फर्नीचर बनाया गया था. इसकी जानकारी डीएफओ को दी गयी थी, जिसके बाद रेंजर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गयी थी.
वन विभाग ने शीशम का छह बोटा किया जब्त
शीशम का छह बोटा जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement