हजारीबाग.
विजया दशमी जुलूस को लेकर नगवां, सियारी व सिंदूर में क्लबों ने आकर्षक झांकी बनायी है. ज्योति क्लब नगवां क्लब के अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि किसान किस तरह से खेती कर अनाज का उत्पादन करते हैं. पर्याप्त पानी नहीं रहने के कारण किसानों की परेशान कैसे होती है, उस दृश्य को प्रस्तुत किया. जय जवान, जय किसान का दृश्य दिखाया. इस कार्य में ज्योति क्लब नगवां के उपाध्याक्ष सुरेंद्र मेहता, सचिव शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष, मंटू कुमार उर्फ धीरज, सदस्य दीपक कुमार, अनिल कुमार, शंकर कुमार, सुमन कुमार, अंकित कुमार, उदेश कुमार, विवेक कुमार, मंटू कुमार, टुन्नु वर्मा, उमेश कुमार, परवीन कुमार, प्रमोद कुमार, आर्यन कुमार, अवध मेहता, सरोज कुमार, पंकज मेहता, राजेश राणा, राजेश कुमार, अजय कुमार, सतीश कुमार, सतेंद्र कुमार, विकास ठाकुर, मुकेश शर्मा सहित अन्य शामिल है.
न्यू आजाद क्लब सिंदूर की झांकी
में हनुमान भगवान का विशाल दृश्य दिखेगा. अध्यक्ष रौशन यादव ने बताया कि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में घूमेगा. तासा पार्टी की धुन पर क्लब के सभी युवक थिरकेंगे. सचिव नीतीश मेहता ने कहा कि जुलूस में जो भी सदस्य शामिल होंगे, सभी पिंक पट्टा पहने रहेंगे.