12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग एवं स्काउट गाइड के द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

बहादुरगंज में दिव्यांगों एवं स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं के द्वारा संयुक्त रूप से साईकिल रैली निकाली गयी.

किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने को ले गुरूवार को जिले के बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर से साईकिल रैली दिव्यांगों एवं स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं के द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गयी. जहां रैली को स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो मिन्हाजुद्दीन एवं बुनियाद केंद्र किशनगंज के डीपीएमओ नुरी बेगम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रखंड मुख्यालय परिसर से रवाना किया. वहीँ रैली प्रखंड मुख्यालय परिसर से निकलकर थाना रोड के रास्ते झाँसी रानी चौक तक जाकर वापस रसल हाई स्कूल बहादुरगंज पहुंचकर समाप्त हुई. जिस दौरान स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं के द्वारा आगामी 26 अप्रैल को शत प्रतिशत क्षेत्र में मतदान करने के लिए आमजनो को जागरूक करने कि पहल की. वहीँ मतदान के महत्व के संदर्भ में भी विस्तृत जानकारी मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो मिन्हाजुद्दीन के द्वारा मौके पर आमजनो को दी गयी.

इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती, अंचलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, बुनियाद केंद्र किशनगंज की डीपीएमयु नूरी बेगम, पीएनओ मो आसिम कमर,स्पीच थ्रेपिस्ट आलोक कुमार वर्मा, एडीएसएस मो मिन्हाज, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, स्काउट प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी, आनंद कुमार मिश्रा सहित कई शिक्षक एवं स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं के साथ ही साथ दिव्यांग जन भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें