भभुआ कार्यालय. पिछले तीन महीने से बैक-टू-बैक भभुआ शहर से बाइक व अन्य सामान की चोरी हो रही है और पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर की बात चोरी की घटना पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल है. इस बीच गुरुवार को शहर के संत लॉरेंज स्कूल के सामने वाली गली में गणेश सिंह के घर से गहना व कपड़ा रखा अटैची को चोरी कर भागते चोर को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसे 112 पर फोन कर पुलिस बुला सौंप दिया. लेकिन, पुलिस लोगों द्वारा पकड़े गये चोरी के आरोपित को पकड़ कर रखने में भी विफल रही और वह चोर पकड़ाने के महज 10 मिनट के अंदर थाना लाने के क्रम में देवीजी रोड चौक के पास गाड़ी से कूद कर फरार हो गया. उस चोरी के आरोपित के फरार होने की खबर स्थानीय व पकड़ने वाले लोगों को जैसे ही मिली, वे आक्रोशित हो थाने पर पहुंचे और इसके लिए 112 की गाड़ी पर डयूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र राय को जवाबदेह बनाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है. – चोरी को लेकर पुलिस के गंभीरता पर उठ रहा है सवाल दरअसल, पिछले तीन महीने में दर्जनभर से अधिक बाइकों की चोरी शहर से हो चुकी है. बाइकों के अलावा घर व दुकानों में भी चोर लगातार हाथ साफ कर रहे हैं. जहां से उक्त चोरी के आरोपित को लोगों द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया. उसी घर की बगल से बीते सात अप्रैल को भगवानपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार की बाइक दिनदहाड़े चोर उड़ा ले गये. उससे ठीक चार दिन पहले वहीं से राजन पटेल की साइकिल चोरों ने उड़ा लिया. उस गली में लगातार हो रही चोरी से त्रस्त उक्त मुहल्ले के लोग काफी परेशान थे और चोर को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे. लेकिन, पुलिस चोर को पकड़ने में पूरी तरह से विफल रही. लेकिन स्थानीय लोगों ने गुरुवार को अपनी चौकसी व तत्परता से चोर को रंगे हाथों चोरी करते पकड़ लिया और उसे कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया. लेकिन, पुलिस लोगों द्वारा पकड़े गये चोर को भी कार्रवाई के लिए संभाल कर नहीं रख पायी और 10 मिनट में ही वह चोर फरार हो गया, जो स्पष्ट रूप से चोरी को लेकर पुलिस की गंभीरता पर सवाल खड़ा कर रहा है. अगर पुलिस गंभीर रहती, तो चोर को पकड़े जाने के बाद उसे सजगता से पकड़कर थाने लाती और जब गंभीरता से पूछताछ करती, तो कई और चोरी के राज खुल सकते थे. लेकिन एक बार फिर पुलिस की लापरवाही के कारण चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली हो गये. वहीं, पुलिस के काम में सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों के मनोबल पर भी पानी फेर दिया. – लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप इधर, चोर के पुलिस की गिरफ्त से भागने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, वे थाने पहुंचे और 112 गाड़ी पर डयूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अखलासपुर के गणेश सिंह जिनके घर चोरी करते चोर पकड़ा गया था, उन्होंने लिखित आवेदन में पुलिस पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा चोर को पकड़े जाने के बाद उस पर कार्रवाई में काफी लापरवाही बरती गयी. स्थानीय लोगों में गणेश सिंह के अलावा अजय सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि हमलोेगों के मुहल्ले में लगातार चोरी हो रही है और पुलिस एक तरफ जहां चोरों को पकड़ने में फेल हैं. वहीं, हमलोग पकड़ कर दे भी रहे हैं, तो उस पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रही है. इसका नतीजा है कि चोरी के आरोपित पुलिस गिरफ्त से फरार हो जा रहे हैं. गणेश सिंह ने भभुआ थानेदार को आवेदन देकर चोर को पकड़ने व कार्रवाई की गुहार लगायी है. – क्या कहते हैं एसडीपीओ इस संबंध में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि जिस भी पदाधिकारी की डयूटी में पकड़ा गया चोर फरार हुआ है उस पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही चोरी के आरोपित को पकड़ने के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
घर में चोरी करते चोर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस गिरफ्त से फरार
शहर के संत लॉरेंज स्कूल के सामने वाली गली में गणेश सिंह के घर से गहना व कपड़ा रखा अटैची को चोरी कर भागते चोर को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसे 112 पर फोन कर पुलिस बुला सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement