13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीयू के विभिन्न कॉलेजों की 4531 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 20 मई तक अंतिम तिथि

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) ने नये सत्र 2024-25 में एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. चार वर्षीय यूजी (रेगुलर) व तीन साल के यूजी (सेल्फ फाइनेंस) कोर्स में एडमिशन के लिए गुरुवार को लिंक एक्टिव कर दिया गया है.

फोटो भी है

संवाददाता, पटना

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) ने नये सत्र 2024-25 में एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. चार वर्षीय यूजी (रेगुलर) व तीन साल के यूजी (सेल्फ फाइनेंस) कोर्स में एडमिशन के लिए गुरुवार को लिंक एक्टिव कर दिया गया है. पीयू में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स https://pup.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पीयू डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि राजभवन सचिवालय के आदेश के बाद इंटर के अंकों के आधार पर ही ग्रेजुएशन रेगुलर कोर्स में एडमिशन होगा. सीबीएसइ व अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट आने के बाद एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन की अंतिम तिथि 20 मई है. पीयू में रेगुलर व वोकेशनल मिला कर 4531 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. सभी कॉलेजों में स्नातक की अलग-अलग सीटें निर्धारित हैं. सबसे अधिक सीटें मगध महिला कॉलेज में 1136 हैं. वहीं, बीएन कॉलेज में 1130 सीट, पटना कॉलेज में 950, पटना सायंस कॉलेज में 750, वाणिज्य महाविद्यालय में 585 सीटोें पर एडमिशन होगा. सीटों की संख्या रेगुलर व वोकेशनल दोनों को मिला कर है.

तीन कॉलेजों का कर सकते हैं चयन

पीयू के कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में नामांकन के लिए स्टूडेंट्स अलग-अलग कॉलेजों का चयन कर सकते हैं. एक छात्र न्यूनतम तीन कॉलेज का चयन कर सकते हैं. आवेदन के समय सभी वर्गों के लिए 1100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं, वोकेशनल व सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे. इसमें बीसीए, बीबीए, बीएमसी, बीएससी इन्वारयमेंटल साइंस, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी बॉयोकेमिस्ट्री सहित कई कोर्सों में एडमिशन होगा. जिन कोर्सों में एडमिशन होगा उसकी सूची पीयू वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. रेगुलर व वोकेशनल कोर्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई है. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार, कुलसचिव प्रो खगेंद्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार, आइक्यूएसी निदेशक प्रो विरेंद्र प्रसाद व परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार सिन्हा के उपस्थिति में जारी किया गया.

किस कॉलेज में कितनी सीटें हैं उपलब्ध

कॉलेज : सीटें

मगध महिला :1136

बीएन कॉलेज : 1130

पटना सायंस कॉलेज : 750

पटना कॉलेज :950

वाणिज्य महाविद्यालय : 585

कुल : 4531

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें