कुसमाटांड़ के दंपती से लूटे गये सामान बरामद
सिंदरी.
घनुडीह ओपी क्षेत्र में घटित लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में उद्भेदन कर दिया. घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूटे गये सामान पुलिस ने अपराधियों के पास से बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुजल केसरी (20) कोइरीबांध तथा शेखर रवानी (23) बालूगदा निवासी शामिल है.यह जानकारी गुरुवार को सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी.कुसमाटांड़ के दंपती 16 अप्रैल की रात हुई थी लूटपाट : एसडीपीओ ने बताया कि बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमाटांड़ निवासी दंपती रंजीत रवानी व उसकी पत्नी से 16 अप्रैल की रात घनुडीह ओपी क्षेत्र के लालटेनगंज के पास अपराधियों ने लूटपाट की थी. रंजीत रवानी अपने रिश्तेदार के घर के तिलक समारोह में शामिल होकर पत्नी के साथ घर लौट रहे थे. अपराधियों ने दंपती से दो मोबाइल, सोने की चेन व पांच हजार रुपये लूट लिये थे. इस संबंध में रंजीत रवानी ने घनुडीह ओपी में मामला दर्ज कराया था. एसडीपीओ के निर्देश पर घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने 24 घंटे में मामले का उद्भेदन कर दिया. पुलिस ने लूटे गये दोनों मोबाइल के अलावा अन्य तीन मोबाइल, एक स्पेलेंडर बाइक व 1200 रुपये अपराधियों के पास बरामद किया है. एक अपराधी भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम में सपुनि लालेंद्र कुमार सिंह, सअनि अखिलेश कुमार, सअनि हृदया राम व पुलिस बल शामिल थे.