17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पंचायतों की सीमाएं रहीं सील, ग्रामीण एसपी स्वयं कर रहे थे निगरानी

दो पंचायतों की सीमाएं रहीं सील, ग्रामीण एसपी स्वयं कर रहे थे निगरानी

हल्दीपोखर में शांतिपूर्ण माहौल में निकला रामनवमी जुलूस

कोवाली.

कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर की रामनवमी जुलूस गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मालूम हो कि रामनवमी को लेकर हल्दीपोखर प्रशासनिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील माना जाता रहा है. पूर्व में घटित घटनाओं के मद्देनजर रामनवमी को लेकर हल्दीपोखर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग स्वयं निगरानी कर रहे थे. हल्दीपोखर के दोनों समुदाय को प्रशासन विश्वास में लेकर रंकिणी मंदिर से पश्चिम दिशा में हल्दीपोखर पूर्वी एवं हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत के समीप सीमा की बैरिकेडिंग व अस्थायी घेराबंदी कर कुछ समय के लिए सील कर दिया था. इस दौरान प्रशासन के ओर से डीएसपी संदीप भगत, बीडीओ अभय द्विवेदी, सीओ निकिता बाला, इंस्पेक्टर सनतन तिग्गा, पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान सहित पुलिस बल तैनात रहे.

रामनवमी जुलूस में जय श्री राम के नारे लगे:

हल्दीपोखर बाजार विजय बजरंग अखाड़ा की ओर से झंडा विसर्जन जुलूस बजरंगबली मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार, चावल बाजार, दुर्गा मंदिर, कीर्तन मंदिर होते हुए रंकिणी मंदिर पहुंचा. वापसी में जुलूस बागती पाड़ा, मुख्य पथ होते हुए कमल तालाब पहुंचकर झंडा को ठंडा किया गया. जुलूस में लोगों की काफी भीड़ रही. इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. इसके पूर्व विजय बजरंग अखाड़ा के लाइसेंसी रतन सोनकर, अध्यक्ष संतोष मंडल, सचिव कृष्णा गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष विजय केड़िया को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, विभीषण सिंह सरदार, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मनोज कुमार सरदार, रतन महतो, राजू कुंडू, सुमित श्रीवास्तव, रंजन गोप, सुबोध सिंह सरदार, सोमेन मंडल, सुदीप दे, महेंद्र सिंह को पट्टा देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें